पाकिस्तान में बड़ा बम धमाका हुआ है। जाफर एक्सप्रेस विस्फोट के बाद पटरी से उतरकर पलट गई। इस घटना में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है। 

Jaffar Express Derails: पाकिस्तान के बलूचिस्तान के मस्तुंग के दश्त इलाके में एक विस्फोट के बाद जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। उसके कई डिब्बे पलट गए। इस घटना में कम से कम तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। बचाव दल घटनास्थल पर भेज दिए गए हैं।

पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों पर विस्फोटकों से किया गया हमला

महिलाओं और बच्चों सहित फंसे हुए यात्रियों को क्षतिग्रस्त डिब्बों से बाहर निकाला जा रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में विस्फोट के बाद ट्रेन पलटी हुई दिखाई दे रही है। यह हमला उसी रेलवे ट्रैक को साफ कर रहे पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों पर विस्फोटकों से किए गए हमले के कुछ ही घंटों बाद हुआ है। इन दोनों हमलों ने बलूचिस्तान में महत्वपूर्ण परिवहन मार्गों पर सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं।

Scroll to load tweet…

स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाने के लिए बचाव एवं राहत प्रयास जारी हैं। हताहतों की संख्या के बारे में अभी भी जानकारी स्पष्ट नहीं है। जाफर एक्सप्रेस पेशावर से क्वेटा जा रही थी।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने अपनी ही जनता पर कर दिया हवाई हमला, 30 लोगों की मौत, कई परिवार मलबे में दबे

11 मार्च 2025 को जाफर एक्सप्रेस पर हुआ था हमला

बता दें कि इससे पहले 11 मार्च 2025 को बलूचिस्तान के माच क्षेत्र में आतंकवादियों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया था। इसके चलते कम से कम छह सैन्यकर्मी मारे गए थे। 450 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया गया था। इस क्षेत्र में सक्रिय एक अलगाववादी उग्रवादी समूह, बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है और चेतावनी दी है कि किसी भी सैन्य प्रतिक्रिया से तनाव और बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान जंग हुई तो क्या सऊदी अरब भी कूद पड़ेगा? जानें ख्वाजा आसिफ ने क्या कहा