सार

पंजाब सरकार का दावा है कि इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास में काफी संख्या में आतंकवादी छुपे हुए हैं। बुधवार को ही सिक्योरिटी फोर्सेस ने इमरान खान को अल्टीमेटम दिया था, गुरुवार को उसकी मियाद पूरी हो गई।

Imran Khan news: पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक लगातार जारी है। पूर्व पीएम इमरान खान और सरकार के बीच टकराहट खत्म ही नहीं हो रही है। आए दिन बवाल से पूरा पाकिस्तान अशांत है। भ्रष्टाचार के कई केसों में कोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत मिलने के बाद अब एक नया बवाल खड़ा हो गया है। गुरुवार को पूर्व पीएम के आवास के बाहर काफी संख्या में सिक्योरिटी फोर्सेस रेड के लिए खड़े हैं। पंजाब सरकार का दावा है कि इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास में काफी संख्या में आतंकवादी छुपे हुए हैं। बुधवार को ही सिक्योरिटी फोर्सेस ने इमरान खान को अल्टीमेटम दिया था, गुरुवार को उसकी मियाद पूरी हो गई। उसर, एक  पुलिस अधिकारी ने बताया कि इमरान खान के घर से निकलकर भागते हुए 8 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

भारी मात्रा में फोर्स इमरान के घर के बाद, मीडिया भी पहुंची

इमरान खान के घर के बाहर पुलिस, रेंजर्स और आर्मी की संयुक्त टीमें मौजूद हैं। काफी संख्या में सुरक्षा बल बाहर हर स्थिति से निपटने और अंदर घुसने को तैयार हैं। उधर, इमरान खान ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए मीडिया को घर के बाहर बुलाया है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री का दावा आतंकवादियों का लोकेशन जमान पार्क...

पाकिस्तान सरकार के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया है कि पूर्व पीएम इमरान खान के घर काफी संख्या में आतंकवादी हैं। इन खतरनाक आतंकवादियों के यहां छिपे होने के सबूत सरकार के पास है। राणा सनाउल्लाह ने कहा कि या तो इमरान खान स्वयं इन आतंकवादियों को सौंप दे या सुरक्षा बल कार्रवाई करने के लिए घर में दाखिल होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास साक्ष्य हैं कि तालिबान से संबंध रखने वाले आतंकवादियों को जमान पार्क में छुपाकर रखा गया है। 8 मई को खैबर पख्तूनख्वा से करीब 88 लोग जमान पार्क लाए गए थे। इन्हीं लोगों ने 9 मई को जिन्ना हाउस, आर्मी हेडक्वॉर्टर और ISI हेडक्वॉर्टर पर हमले किए थे। गृहमंत्री का दावा है कि इनके मोबाइल लोकेशन जमान पार्क ही है। राणा का कहना है कि इमरान खान अपने कार्यकाल में इन्हीं 40 आतंकवादियों को रिहा किया था।

यह भी पढ़ें:

सिद्धारमैया बने कर्नाटक के सीएम, डीके शिवकुमार डिप्टी CM, मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों को दिया शपथ ग्रहण का न्योता