- Home
- World News
- Earthquake: भूकंप ने रोकी राष्ट्रपति की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 6.5 तीव्रता से कांपी मेक्सिको की धरती
Earthquake: भूकंप ने रोकी राष्ट्रपति की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 6.5 तीव्रता से कांपी मेक्सिको की धरती
Earthquake in Mexico: मेक्सिको में शुक्रवार 2 जनवरी को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। नेशनल अर्थक्वेक साइंस सर्विसेज (NESS) के मुताबिक, मेक्सिको सिटी में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 मापी गई है।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त भूकंप के तेज झटके आए, उस वक्त मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम प्रेस कॉन्फ्रेस कर रही थीं। हालांकि, उन्हें आनन-फानन में इसे बीच में ही रद्द करना पड़ा, क्योंकि भूकंप की वजह से अलॉर्म बजने लगे थे।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप 21.7 मील (35 किलोमीटर) की गहराई पर आया, जो रैंचो विएजो, गुरेरो से 2.5 मील उत्तर-पश्चिम में है। यह जगह अकापुल्को से लगभग 57 मील नॉर्थ-ईस्ट में पहाड़ों पर है।
मेक्सिको सिटी और अकापुल्को में रहने वाले लोग और टूरिस्ट भूकंप के झटके शुरू होते ही सड़कों पर आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6.5 तीव्रता वाले इस भूकंप की वजह से बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल एजेंसियां हर चीज का आकलन कर रही हैं।
वहीं, भूकंप के झटके शांत होने के कुछ देर बाद मेक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग फिर से शुरू की और कहा कि उन्होंने गुरेरो की गवर्नर एवलिन साल्गाडो से बात की है, जिन्होंने बताया कि अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

