PM Modi Speech SCO Summit: पीएम नरेंद्र मोदी SCO समित का हिस्सा बनते हुए नजर आएं। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए उसे मानवता के लिए खतरा बताया। साथ ही दुनिया के बाकी देशों से खास अपील कर डाली।
Narendra Modi SCO Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाते हुए उसे पूरी मानवता के लिए एक बड़ा खतरा करार दिया है। इसके लिए उन्होंने सभी देशों को मिलकर इसका मुकाबला करने के लिए कहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि SCO को आतंकवाद के खिलाफ दोमुंही नीति किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात का भी जिक्र किया है कि ईरान का चाबहार बंदरगाह व्यापार के लिए बहुत अहम है। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए भी नजर आएं। अपनी बात में कहा कि यह मानवता में विश्वास रखने वालों पर हमला है। मोदी जी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में बोल रहे थे।
ये भी पढ़ें- SCO में पुतिन-मोदी में हुई गर्मजोशी भरी मुलाकात-देखें कुछ खास तस्वीरें…
इसके अलावा इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशों पर चर्चा होगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हाल ही में कहा था कि मोदी जी ने उन्हें पुतिन से युद्ध विराम के बारे में बात करने का आश्वासन दिया है। रूस से तेल खरीदने पर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए जुर्माने पर भी चर्चा हो सकती है। कल मोदी जी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता काई ची, वियतनाम और नेपाल के प्रधानमंत्रियों और म्यांमार के सीनियर जनरल से मुलाकात की थी। मोदी जी आज दोपहर बाद भारत लौटेंगे।
ये भी पढ़ें- SCO शिखर सम्मेलनः पुतिन से मुलाकात करेंगे PM Modi, इन मुद्दों पर होगी अहम चर्चा
इससे पहले, शंघाई सहयोग संगठन समिट से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई। फोटो सेशन से पहले तीनों नेताओं ने थोड़ी देर बात की। बाद में, मोदी जी व्लादिमीर पुतिन के साथ समिट हॉल में पहुंचे। मोदी जी ने ट्विटर पर लिखा कि पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है और उन्होंने शी जिनपिंग और पुतिन के साथ अपने विचार साझा किए। उन्होंने पुतिन के साथ गले मिलते हुए एक तस्वीर भी शेयर की। शंघाई सहयोग संगठन समिट चीन के तियानजिन में हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे। भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे होने वाली यह बैठक करीब एक घंटे तक चलने की उम्मीद है।
