सार

संयुक्त राष्ट्र के जलवायु प्रमुख साइमन स्टील ने चेतावनी दी है कि हालात बदतर होते जा रहे हैं। आपके पास सिर्फ दो साल का समय है। इस दुनिया को बचा सकते हैं तो बचा लीजिए। लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही।

लंदन। ग्लोबल वॉर्मिंग के बढ़ते प्रभाव को लेकर पहले ही कई बार चेतावनी जारी की जा चुकी है। इसके बाद भी लोगों की ओर से इसे कंट्रोल करने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र के जलवायु प्रमुख साइमन स्टील ने बुधवार को कहा है कि सभी देशों की सरकारों, व्यापारिक नेताओं और विकास बैंकों के पास इस जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए अब दो साल का ही समय रह गया है, वरना हालात बहुत बदतर हो जाएंगे। इस दिशा में मिलकर कदम बढ़ाने की जरूरत है।

साइमन स्टील ने ये बात लंदन में चैथम हाउस थिंक टैंक में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने भाषण में कही। उन्होंने कहा कि नई तकनीक और राष्ट्रीय जलवायु योजनाओं के साथ हमारे पास ग्नीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने का अभी भी बढ़िया मौका है। हमें अब मजबूत प्लानिगं और स्कीम्स की जरूरत है। 

पढ़ें Video: AI से लेकर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और जलवायु परिवर्तन पर हुई बात, PM मोदी संग बिल गेट्स की बीच हुए चर्चों की मुख्य बातें

हर व्यक्ति के पास दो साल दुनिया को बचाने के लिए
स्टील ने कार्यक्रम में कहा कि दुनिया को बचाने के लिए वास्तव में दो साल का वक्त किसके पास है तो आपका जवाब मिलेगा कि इस ग्रह पर रहने वाले हर व्यक्ति के पास ये मौका एक्चुअल में है। बस इस दिशा में गंभीरता से सोचने की जरूरत है। लोग आज की तारीख में अपने रोज की जीवन और घरेलू बजट में भी जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और इससे जुड़ी समस्याओं को महसूस कर रहे हैं।

क्लाइमेट चेंज और मौसम अपने ग्लोबल एजेंडे से हट रहा
उन्होंने कहा कि बदलते क्लाइमेट की समस्या आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में ग्लोबल एजेंडे से खिसक रहा है। ऐसे में सब को एक साथ एकजुट होकर क्लाइमेट चेंज और बढ़ती ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से निपटने के प्रयास करना होगा।