अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टेक कंपनियों के CEOs के साथ डिनर करने वाले हैं। इस कार्यक्रम के लिए भारतीय मूल के 5 सीईओ को आमंत्रित किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि एलन मस्क को न्योता नहीं दिया गया है।
White House Dinner: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार रात व्हाइट हाउस में डिनर आयोजित करने वाले हैं। इसके लिए टेक कंपनियों के CEO को आमंत्रित किया गया है, लेकिन चौंकाने वाली बात है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और स्पेस एक्स व टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क को न्योता नहीं दिया गया है। ट्रंप ने जिन टेक कंपनियों के CEOs को बुलाया हैं उनमें से 5 भारतीय मूल के हैं।
व्हाइट हाउस के अनुसार, गेस्ट लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, एप्पल के सीईओ टिम कुक, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और बड़ी AI और टेक्नोलॉजी कंपनियों के एक दर्जन अन्य अधिकारियों के नाम हैं। इस लिस्ट में एलन मस्क का नाम नहीं है। इसकी वजह ट्रंप के साथ उनके खराब रिश्ते को माना जा रहा है। एक वक्त था जब मस्क ट्रंप के करीबी सहयोगी थे। उन्हें सरकारी दक्षता विभाग चलाने की जिम्मेदारी मिली थी। हालांकि, इस साल की शुरुआत में मस्क ने ट्रंप के साथ सार्वजनिक रूप से झगड़ा किया था।
रोज गार्डन में होगा रात्रिभोज का आयोजन
रात्रिभोज का आयोजन रोज गार्डन में किया जाएगा। यहां ट्रंप ने हाल ही में घास वाले लॉन को पक्का कराया है। यहां टेबल, कुर्सियां और छतरियां लगाई गईं हैं। यह दिखने में फ्लोरिडा में उनके मार-ए-लागो क्लब के बाहरी सेटअप की तरह है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता डेविस इंगले ने कहा,
व्हाइट हाउस का रोज गार्डन क्लब, वाशिंगटन या शायद पूरी दुनिया में सबसे आकर्षक जगह है। राष्ट्रपति इस रात्रिभोज और नए, खूबसूरत रोज गार्डन आंगन में होने वाले कई रात्रिभोजों में शीर्ष व्यापारिक, राजनीतिक और तकनीकी नेताओं का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।
यह कार्यक्रम व्हाइट हाउस के नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजुकेशन टास्क फोर्स की बैठक के बाद होगा। इसकी अध्यक्षता प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप करेंगी। गुरुवार के रात्रिभोज में उपस्थित लोगों में से कम से कम कुछ के इस टास्क फोर्स की बैठक में भाग लेने की उम्मीद है। इसका उद्देश्य अमेरिकी युवाओं के लिए एआई शिक्षा का विकास करना है।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर पहुंचे ट्रंप, बोले- भारत पर लगे टैरिफ से यूक्रेन में होगी शांति
व्हाइट हाउस के रात्रिभोज के लिए इन्हें मिला न्योता
- गूगल के संस्थापक सर्गेई ब्रिन और सीईओ सुंदर पिचाई
- माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला
- ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन
- ओरेकल के सीईओ सफरा कैट्ज
- ब्लू ओरिजिन के सीईओ डेविड लिम्प
- माइक्रोन के सीईओ संजय मेहरोत्रा
- टीआईबीसीओ सॉफ्टवेयर के चेयरमैन विवेक रणदिवे
- पलान्टिर के कार्यकारी श्याम शंकर
- स्केल एआई के संस्थापक और सीईओ एलेक्जेंडर वांग
- शिफ्ट4 पेमेंट्स के सीईओ जेरेड इसाकमैन
