सार

इजराली लड़ाकू विमानों ने बमबारी कर हमास के एयर विंग के प्रमुख असेम अबू रकाबा को मार दिया है। उसने आतंकियों के पैराग्लाइडर्स की मदद से इजरायल में घुसपैठ करने का इंतजाम किया था।

तेल अवीव। इजरायली वायुसेना ने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात गाजा पर भारी बमबारी की। इजराली लड़ाकू विमानों द्वारा किए गए हमले में हमास के एयर विंग का प्रमुख असेम अबू रकाबा मारा गया है। यह जानकारी IDF (Israel Defense Forces) ने दी है।

The Jerusalem Post ने अबू रकाबा के ठिकाने पर किए गए हवाई हमले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इसमें एक मिसाइल को अबू रकाबा के ठिकाने पर गिरता देखा जा सकता है।

 

 

इजरायली सेना ने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में कहा, "बीती रात IDF के लड़ाकू विमानों ने हमास के एरियल एरे के प्रमुख असेम अबू रकाबा पर हमला किया। अबू रकाबा हमास के UAVs, ड्रोन्स, पैराग्लाइडर्स और एरियल डिटेक्शन एंड डिफेंस के लिए जिम्मेदार था। उसने 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल में किए गए नरसंहार की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में रोल निभाया था। उसने आतंकियों के पैराग्लाइडर्स की मदद से इजरायल में घुसपैठ करने का इंतजाम किया। उसने IDF के पोस्ट्स पर ड्रोन से हमले कराए।"

 

 

यह भी पढ़ें- इजरायल ने किया अब तक का सबसे भीषण हमला, IDF ने तेज की जमीनी कार्रवाई, गाजा में घुसे टैंक

आईडीएफ ने उत्तरी गाजा पट्टी में 150 भूमिगत ठिकानों को नष्ट किया

शुक्रवार को रात भर किए गए हमले में इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के 150 भूमिगत ठिकानों को नष्ट कर दिया है। IDF के लड़ाकू विमानों ने इन ठिकानों पर हवाई हमला किया। इन हमलों को दौरान हमास के आतंकवादियों का सफाया किया गया और उनके बुनियादी ढांचे नष्ट हुए।

यह भी पढ़ें- इजरायल-हमास जंग पर संयुक्त राष्ट्र में भारत ने नहीं किया मतदान, यह थी वजह