India75BRO: रोड सेफ्टी का संदेश देने 75 बाइकर्स 75 दिनों में तय करेंगे 20000Km की दूरी
Dec 09 2021, 09:59 AM ISTइंडिया@75 बीआरओ(India@75BRO) मोटरसाइकिल अभियान देश के चारों कोनों की यात्रा कर आजादी का अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav of Azadi) मना रहा है। यह अभियान राष्ट्रीय एकता, राष्ट्र निर्माण तथा सड़क सुरक्षा के संदेश का प्रसार कर रहा है। यह 16 दिसंबर, 2021 को गांधीनगर पहुंचने से पहले स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को छुएगा।