सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा: PM मोदी से मिलकर भावुक हुए अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक सिख और हिंदू; PICS
Feb 19 2022, 12:42 PM ISTनई दिल्ली. पिछले दो दिनों में प्रधानमंत्री आवास से दो अद्भुत तस्वीरें सामने आईं। 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने देशभर के प्रमुख सिख संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस मुलाकात को बेशक 'राजनीतिक पंडितों' पंजाब विधानसभा चुनाव(Punjab Election 2022) ने चुनावी गणित से जोड़कर देखा, लेकिन इस मुलाकात को देश को एकसूत्र में पिरोने की अनूठी पहल माना जा सकता है।आज (19 फरवरी) को प्रधानमंत्री आवास पर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय यानी सिख और हिंदुओं के प्रतिनिधियों ने PM मोदी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान संकट के समय उनकी मदद करने के लिए मोदी का सम्मान किया।इस दौरान 2020 में तालिबान द्वारा किडनैप किए गए अफगान नागरिक निदा सिंह सचदेवा के अलावा गुलजीत सिंह, हरभजन सिंह, डॉ. रघुनाथ कोचर और अफगान मूल के भारतीय बिजनेसमैन बंसरीलाल अरेंदे मौजूद थे। इनमें अफगान मूल के वो सिख और हिंदू शामिल थे, जो पिछले दो दशकों में भारत आकर बसे हैं। इनमें कुछ हाल में आए हैं। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गेनाइजेशन, मंदीप सिंह सोबती फाउंडेशन और पुनीत चंडोक इंडियन वर्ल्ड फोरम को विशेष तौर पर धन्यवाद कहा।देखें कुछ तस्वीरें..