लगातार आतंकवाद बढ़ाने के साथ अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहा पाकिस्तान- यूएनएचआरसी में भारत

Sep 28 2020, 02:37 PM IST

पूरी दुनिया में आतंकवाद को लेकर अपनी किरकिरी करवा चुके पाकिस्तान पर भारत ने मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 45वें सत्र में निशाना साधा है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ाने के लिए भारतीय केंद्र शासित प्रदेश के हिस्सों में बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण शिविर और लांचपैड बना रहा है। पाकिस्तान में जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों की स्थिति बेहद खराब है। पाकिस्तान के तथाकथित संविधान में अहमदी पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सताए गए समुदाय में से एक हैं। इसके साथ ही हर साल सैकड़ों ईसाइयों को सताया जाता है और उनमें से ज्यादातर पाकिस्तान में हिंसक मौतों के शिकार होते हैं। जेनेवा में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव सेंथिल कुमार (Senthil Kumar) ने कहा कि दूसरों को उपदेश देने से पहले पाकिस्तान को यह याद रखना चाहिए कि आतंकवाद मानवता के खिलाफ अपराध का सबसे खराब रूप है।