कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने केंद्र और विभिन्न राज्यों की सख्तियों का असर दिखा है। पिछले 24 घंटे में नए केस 37000 कम हुए हैं। वहीं, मौतों की संख्या भी तीसरे दिन 4000 के नीचे आई है। लेकिन रिकवरी एक दिन के मुकाबले 40000 कम हुई है। पिछले 24 घंटे में 3.66 लाख नए केस मिले हैं, जिनमें से 3.53 लाख रिकवर हुए। वहीं, 3,747 लोगों की मौत हुई। हालांकि यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसे लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन यह अच्छी खबर है कि महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हालात अब काबू में आ गए हैं।