गलवान झड़प में शहीद हुए जवानों का लद्दाख के दौलत -बेग -ओल्डी में बना स्मारक, 15 जून की रात हुई थी हिसंक झड़प

Oct 03 2020, 12:33 PM IST

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में बलिदान देने वाले 20 भारतीय सैनिकों के नाम पर लद्दाख के दौलत-बेग ओल्डी में भारतीय सेना की इकाई ने एक स्मारक बनाया गया है। इस स्मारक में 20 शहीद सैनिकों के नाम और 15 जून के स्नौ लैपर्ड ऑपरेशन का पूरा विवरण है। 15 जून की रात गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। झड़प में 16वीं बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अधिकारी कर्नल बी संतोष बाबू समेत 19 अन्य सैनिक शहीद हो गए थे।  इन सैनिकों के नाम नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी अंकित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।