लॉक डाउन के बाद भी बारात बड़े ही सादगी के साथ तय तिथि पर पहुंची और विवाह सम्पन्न हुआ। इस शादी में दुल्हन और दूल्हा के कुछ इने गिने परिजन ही शामिल हुए, जबकि न ही शहनाई बजी, न ही बैंड बाजा। शादी को किसी भी तरीके के धूमधड़ाम से कोसों दूर रखा गया।
कोरोना संक्रमण को रोकने देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। ऐसे में कइयों ने अपनी शादियां आगे बढ़ा दीं या जिन्होंने कीं, उसमें सिर्फ 3-4 लोग ही शामिल हुए। महाराष्ट्र में एक निकाह ऐसा भी पढ़ा गया।
यह अनूठी शादी पंजाब के लुधियाना में देखने को मिली। वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन के अलावा सिर्फ 5 लोग ही बाराती के तौर पर मौजूद थे। जानिए इसकी वजह..
थाना बख्शी का तालाब क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी रवि कुमार की शादी घुंघटेर क्षेत्र निवासी केशन की पुत्री पार्वती से तय। इसी बीच कोरोना वायरस के चलते शहर लॉकडाउन हो गया। युवती के पिता केशन ने बताया कि विवाह न टले इसलिए दोनों पक्षों ने मिलकर सामान्य तरीके से विवाह संपन्न कराने का निर्णय लिया।
इस शादी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि दुल्हन के घर के लोग स्क्रीन के सामने जमा हैं। दूसरी ओर दूल्हा बैठा है। काजी के पूछने पर दोनों ने निकाह कबूल किया।
कोरोना के कहर के चलते देश 21 दिनों के लिये लॉकडाउन हो गया। इसी बीच उत्तराखंड में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां कोरोना के खतरे के चलते एक शादी वाले घर में मायूसी छा गई।
कोरोना वायरस का खौफ अब शादी व वैवाहिक कार्यक्रमों पर भी पड़ने लगा है। छत्तीसगढ़ में एक ऐसी शादी हुई जहां दुल्हन को लेने के लिए सिर्फ बारात में 3 लोग आए।
दूल्हे के घर वाले एसडीएम से मुलाकात कर शादी समारोह के लिए प्रार्थना पत्र देकर अनुमति मांगी। स्थिति को देखते हुए एसडीएम ज्योति मौर्या ने पांच लोगों को मास्क समेत अन्य सुरक्षा उपायों के साथ बारात ले जाने की अनुमति दी। इसके बाद दूल्हे के साथ ही उसके पिता, मां और दो भाई मॉस्क लगाकर बारात लेकर सादगी से निकल गए।
कोरोना अब भारत में भी भंयकर रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 258 तक पहुंच गया। देशभर में लोग इससे बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं। वहीं गुजरात में कोरोना के खौफ के चलते दूल्हा-दुल्हन ने मास्क पहनकर शादी की।