देवेंद्र फडणवीस ने सीएम शपथ के 80 घंटे बाद कहा, हमारे पास बहुमत नहीं, मैं इस्तीफा देता हूं

Nov 26 2019, 12:48 PM IST

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद के लिए शपथ लेने के 80 घंटे के बाद ही इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि अजित पवार ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। हमने पहले ही कहा था हमारे पास सरकार बनाने के लिए विधायकों की संख्या नहीं है। इसलिए मैं इस्तीफा देता हूं। इससे पहले अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से मोलभाव करने का प्रयास किया। शिवसेना हमसे चर्चा के बजाए एनसीपी, कांग्रेस के साथ चर्चा कर रही थी। इसी जनादेश का सम्मान करते हुए मैंने सरकार बनाने का प्रयास किया। आप सबको पता है कि विधानसभा के चुनावों में महाराष्ट्र की जनता ने महायुती को संपूर्ण बहुमत दिया और बीजेपी की सरकार बनाने का जनादेश दिया।