Sawan: पंचकेदार में से एक है रुद्रप्रयाग का तुंगनाथ मंदिर, यहां होती है शिवजी की भुजाओं की पूजा

Aug 07 2021, 10:28 AM IST

उत्तराखंड (Uttarakhand) में शिवजी (Shiva) के पांच पौराणिक मंदिरों का एक समूह है, जिसे पंचकेदार (Panch Kedar) के नाम से जाना जाता है। इस समूह में केदारनाथ (Kedarnath), तुंगनाथ (Kedarnath), रुद्रनाथ (Rudranath), मध्यमहेश्वर (Madmaheshwar) और कल्पेश्वर (Kalpeshwar) महादेव मंदिर शामिल है। कल्पेश्वर मंदिर को छोड़कर शेष चारों मंदिर शीतकाल में भक्तों के लिए बंद रहते हैं। इनमें से तुंगनाथ (Tungnath) मंदिर रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले में करीब 3600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस कारण ये दुनिया में सबसे ऊंचाई पर बना शिव मंदिर है। सावन (Sawan) में यहां भक्तों का तांता लगा रहता है।