Chhath Puja 2021: गुजरात के मोढेरा में है प्रसिद्ध सूर्य मंदिर, 11वी सदी में राजा भीमदेव ने करवाया था निर्माण

धर्म ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ व्रत (Chhath Puja 2021) किया जाता है। इस व्रत में सूर्यदेव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस बार ये पर्व 10 नवंबर, बुधवार को है। वैसे तो हमारे देश में सूर्य देवता के अनेक मंदिर हैं, लेकिन इन सभी में गुजरात के मेहसाणा जिले के मोढ़ेरा में स्थित सूर्य मंदिर बहुत विशेष है।
 

उज्जैन.  गुजरात के मोढ़ेरा स्थित सूर्य मंदिर को संयुक्त राष्ट्र की ब्रांच यूनेस्को ने इसे वर्ष 2014 में, विश्व धरोहर स्थलों की सूची में जगह दी। तब से मोढ़ेरा स्थित सूर्य मंदिर वर्ल्ड हेरिटेज का हिस्सा है। यह मंदिर गुजरात के प्राचीन पर्यटक स्थलों में से भी एक है और यहां की गौरवगाथा का भी प्रमाण है। मान्यता है कि भगवान श्रीराम ने ब्रह्महत्या से मुक्ति के लिए इस स्थान पर यज्ञ किया था और इस नगर की स्थापना भी उन्हीं ने की थी।

राजा भीमदेव ने बनवाया था ये मंदिर
मेहसाणा जिले में यह सूर्य मंदिर पुष्पावती नदी के किनारे सूर्यवंशी सोलंकी राजा भीमदेव प्रथम ने 1026 ई. में बनवाया था। इस मंदिर में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कराई गई। इसे इस तरह बनाया गया कि सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक सूरज की किरणें जरूर पड़ती हैं। 11वीं शताब्दी के इस सूर्य मंदिर की देख-रेख भारतीय पुरातत्व विभाग करता है। यही वजह है कि, आज भी यह मंदिर अच्छा-खासा बचा हुआ है। हालांकि, यहां गुजरात से बाहर के लोग बहुत कम ही पहुंचते हैं।

तीन भागों में विभाजित है मंदिर
जब यह बना था तो इस मंदिर के परिसर को तीन भागों में बांटा गया- गुढ़ा मंडप (धर्मस्थल), सभा मंडाप (सभा भवन) और कुंड (जलाशय)। कुंड में नीचे जाने पर सीढ़ियां बनी हुई हैं और कुछ छोटे-छोटे मंदिर भी बने हुए हैं।अलग-अलग ऋतुकाल में इसके तीनों भागों की खूबसूरत उभर आती है। मंदिर के गर्भगृह में कईं पौराणिक कथाओं का चित्रण दीवारों पर नक्काशी द्वारा किया गया है।

Latest Videos

52 स्तंभों पर है सभा मंडप
मंदिर का सभा मंडप 52 स्तंभों पर खड़ा है, जो एक वर्ष में 52 सप्ताह दर्शाता है। हवा, पानी, पृथ्वी और अंतरिक्ष के साथ समन्वयता दर्शाने के लिए दीवारों पर सूर्य की नक्काशी है। साथ ही मंदिर के चारों तरफ देवी-देवताओं और अप्सराओं की मूर्तियां प्रतिष्ठित हैं। ऐसे में यह मंदिर अपनी छवि के लिए देखते ही बनता है।

चूने का इस्तेमाल नहीं हुआ
मंदिर की एक खासियत यह भी कि इसके निर्माण में चूने का प्रयोग नहीं किया गया। राजा भीमदेव ने इस मंदिर को दो हिस्सों में बनवाया था। पहला हिस्सा गर्भगृह था और दूसरा सभामंडप। सभामंडप के आगे एक विशाल कुंड बना हुआ है, जिसे लोग सूर्यकूंड या रामकुंड के नाम से जानते हैं।

कैसे पहुंचें?
- मोढेरा का सबसे नजदीक हवाई अड्‌डा अहमदाबाद में है। जो लगभग 100 किमी दूर है। एयरपोर्ट से बस या टैक्सी द्वारा यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।
- सूर्य मंदिर मोढेरा के लिए सीधी ट्रेनें उपलब्ध भी नहीं हैं और इसका निकटतम रेलवे स्टेशन बेचारजी रेलवे स्टेशन है जो मोढेरा से लगभग 15 किमी दूरी पर स्थित है।
- मोढेरा सड़क मार्ग द्वारा गुजरात के सबसे प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। मोढेरा के लिए नियमित रूप से बसे भी संचालित की जाती है।

छठ पूजा के बारे में ये भी पढ़ें

Chhath Puja 2021: छठ व्रत में छिपे हैं लाइफ मैनेजमेंट के कई सूत्र, ये हमें सिखाते हैं जीवन जीने की कला

Chhath Puja 2021: 8 नवंबर को नहाए खाए से शुरू होगा छठ व्रत, 11 को दिया जाएगा उगते हुए सूर्य को अर्ध्य

Chhath Puja 2021: 10 नवंबर को छठ पर्व पर करें ये आसान उपाय, दूर होगा सूर्य दोष और मिलेंगे शुभ फल

Chhath Puja 2021: 8 से 10 नवंबर तक की जाएगी छठ पूजा, ये है सूर्य पूजा का महापर्व

Chhath Puja 2021: इस साल कब है छठ पूजा? जानिए नहाय-खाय, खरना की तारीखें और पूजा विधि

Chhath Puja 2021: बिहार में विशेष तैयारियां, 1400 नदी घाट, 3 हजार तालाबों की सफाई, पटना में इस बार कम जगह

Chhath Puja 2021: दिल्ली में सार्वजनिक रूप से छठ पूजा की अनुमति, ऐहतियात के साथ होगी सख्ती, जानिए गाइडलाइन

दीवाली-छठ पर बिहार जाना है तो पढ़ लीजिए CM नीतीश की गाइडलाइन, जिसके बिना नहीं दी जाएगी एंट्री..

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल