करियर डेस्क. बैंक में 3 साल काम करने के दौरान उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के रहने वाले अभिषेक सिंह को लगा कि वो अपने सपने से भटक गए हैं। तैयारी करने का सारा समय बैंक के ही काम में खत्म हो जा रहा है। इस एहसास ने उन्हें अंदर तक झकझोर कर रख दिया। तत्काल बैंक से 6 महीने की एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लीव लेकर वो UPSC की तैयारी में जुट गए। नतीजा- दूसरे ही प्रयास में उनका सपना साकार हो गया। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2020 में उनकी 240 वीं रैंक आई। Asianetnews Hindi UPSC 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर सीरीज चला रहा है। इस कड़ी में आइए जानते हैं कंपटीशन की तैयारी में दिन-रात लगे स्टूडेंट के लिए क्या है अभिषेक सिंह का सक्सेस मंत्र...