अंक ज्योतिष का महत्व अन्य ज्योतिष विधाओं के जितना ही है। वर्तमान में ये विधा बहुत तेजी से पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रही है। इस विधा में अंकों के माध्यम से आने वाले भविष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है।
अंक ज्योतिष के माध्यम से हम आने वाले भविष्य के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, 1 से लेकर 9 तक हर अंक किसी एक ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। अंग्रेजी में अंक ज्योतिष को न्यूमरोलॉजी कहते हैं।
अंक ज्योतिष का महत्व भी वैदिक ज्योतिष की तरह ही है। या यूं भी कह सकते हैं कि ये वैदिक ज्योतिष का ही आधुनिक रूप है। इसे अंग्रेजी में न्यूमरोलॉजी भी कहते हैं। इसका मुख्य आधार डेट ऑफ बर्थ है।
अंक ज्योतिष भी अन्य विधाओं की तरह की आने वाले भविष्य के बारे में हमें बताती है। इसे माध्यम से हम जीवन में होने वाले बदलाव के बारे में भी आसानी से जान सकते हैं। कुछ साधारण उपाय परेशानियों से भी बचा जा सकता है।
अंक शास्त्र के बारे में कभी न कभी हम सभी सुनते हैं, मगर बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं। ये भी ज्योतिष की एक विधा है, जिसका आधार जन्म तारीख यानी डेट ऑफ बर्थ है। इस पर भी वैदिक ज्योतिष का प्रभाव देखने को मिलता है।
अंकों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। अंकों के माध्मय से हम अपने भविष्य के बारे में भी जान सकते हैं। अंकों से भविष्य जानने की विधा को अंक शास्त्र कहते हैं। अंग्रेजी में इसे न्यूमरोलॉजी कहते हैं।
अंक ज्योतिष का इतिहास काफी पुरानी है। ये विधा प्राचीनकाल से संबंधत है, लेकिन वर्तमान में इसका नया स्वरूप सामने आया है। अंग्रेजी में इसे न्यूमरोलॉजी कहते हैं। इससे किसी भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में जाना जा सकता है।
अंक ज्योतिष वैसे तो काफी पुरानी ज्योतिष विधा है, लेकिन पिछले कुछ समय से ये तेजी से पूरी दुनिया में फैलती जा रही है। इसे अंग्रेजी में न्यूमरोलॉजी कहा जाता है। इसके माध्यम से आने वाली समय की प्रीडिक्शन की जाती है।
अंक ज्योतिष भी अन्य ज्योतिष विधाओं की तरह आने वाले भविष्य के बारे में बताता है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसका आधार डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तारीख है। इसके अंकों को जोड़कर ही लकी नंबर निकाला जाता है।
जिस तारीख पर किसी व्यक्ति का जन्म होता है, वो भी बहुत खास होती है क्योंकि जन्म तारीख के अंकों को जोड़कर ही मूलांक, जन्मांक आदि निकाले जाते हैं, जिसके आधार ही व्यक्ति के भविष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है।