उज्जैन. 12 जुलाई की सुबह बुध ग्रह मिथुन राशि में उदय हुआ और दोपहर में मार्गी भी हो गया। इसके पहले 18 जून को बुध इसी राशि में वक्री हुआ था और 21 जून को अस्त भी हो गया था। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र के अनुसार, इस ग्रह के अस्त होने के कारण कानून, वाणिज्य, शिल्प, और चिकित्सा क्षेत्र के लिए परेशानियों वाला समय था। लेकिन बुध के उदय होने के बाद मार्गी हो जाने से अब अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जानिए कैसा होगा बुध के मार्गी होने का 12 राशियों पर असर…