सार
Weekly Horoscope 2024: मार्च 2024 का तीसरा सप्ताह काफी खास रहेगा, क्योंकि इस सप्ताह के अंतिम दिन होलिका दहन किया जाएगा, वहीं कईं अन्य त्योहार भी इस सप्ताह में मनाए जाएंगे।
Weekly Horoscope 2024: मार्च 2024 के तीसरा सप्ताह 18 से 24 मार्च तक रहेगा। इस सप्ताह में कईं ग्रह राशि बदलेंगे, जिनका असर सभी राशि के लोगों पर किसी न किसी रूप में दिखाई देगा। इस सप्ताह में होलाष्टक भी पूरे समय रहेगा, वहीं खर मास होने से विवाह आदि शुभ कार्य भी नहीं किए जाएंगे। इस सप्ताह आमलकी एकादशी, शुक्र प्रदोष, होलिका दहन आदि व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे। देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानिए आपके लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह…
मेष साप्ताहिक राशिफल (Mesh Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपको बिजनेस-नौकरी में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। आपको नई नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं। लव लाइफ में चल रही परेशानियां दूर होगी। इनकम के सोर्स भी बड़ सकते हैं। परिवार में आपको विचारों को सराहना मिलेगी। पुराने दोस्तों से मुलाकात आपको खुश कर देगी।
वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Vrishbha Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपके प्रॉपर्टी सौदे से अच्छी रकम मिल सकती है। लव लाइफ को लेकर आपको सावधान रहने की जरूरत है, नहीं तो कोई आपको इमोशनल फूल बना सकता है। इस सप्ताह आपका बजट थोड़ा बिगड़ सकता है, इसलिए खर्चों पर नियंत्रण रखें। सेहत में पहले से काफी सुधार होगा।
मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Mithun Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आप जितनी मेहनत करेंगे, उतना फल मिलेगा। बिजनेस-नौकरी के लिए ये सप्ताह बहुत ही बढ़िया रहेगा। आप स्वयं को अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे। कोई बड़ी सफलता भी इस सप्ताह में आपको मिल सकती है। पैसों के मामले में सोच-समझकर फैसला लें तो बेहतर रहेगा।
कर्क साप्ताहिक राशिफल (Kark Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपके बिजनेस में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी होगी। इन दिनों में आपको अपने खान-पान में सावधानी रखनी है, नहीं तो पेट से जुड़े रोग परेशान करेंगे। नौकरी में कोई बड़ी जिम्मेदारी आपको मिल सकती है। कोर्ट केस में सफलता मिलेगी। लव लाइफ पहले से काफी बेहतर रहेगी।
सिंह साप्ताहिक राशिफल (Singh Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपको पारिवारिक मामलों में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। धन लाभ के योग भी बनेंगे। नौकरी में दिए गए टारगेट समय पर पूरे होंगे। लव लाइफ और सेहत भी ठीक रहेगी। धार्मिक कामों में शामिल होने का मौका मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। संतान से भी सुख मिलने के योग हैं।
कन्या साप्ताहिक राशिफल (Kanya Weekly Horoscope)
निवेश के लिए ये सप्ताह बहुत ही सफल रहेगा। बिजनेस में कोई बड़ी डील हो सकती है। नौकरी में स्थिति मध्यम रहेगी। परिवार को लेकर कोई बड़ा फैसला आप ले सकते हैं। किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने का मौका भी मिलेगा। ये सप्ताह पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। सेहत भी ठीक रहेगी।
तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपको काफी स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। सितारे आपके पक्ष में रहेंगे। ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है। व्यर्थ के विवादों से दूर रहें तो बेहतर रहेगा। कोर्ट-कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें।
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrischik Weekly Horoscope)
इस सप्ताह नौकरी में नए अवसर आपको मिल सकती है। बिजनेस में सोच-समझकर निर्णय लेने की जरूरत है। पड़ोसियों से किसी बात पर विवाद हो सकता है। कोई पुराना रोग इस सप्ताह फिर से आपको परेशान कर सकता है। परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं। संतान सुख भी मिल सकता है।
धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आप बिजनेस से जुड़ी किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे आपको फायदा भी होगा। दूसरों के मामले में दखल देने से बचें नहीं तो मान हानि हो सकती है। ससुराल पक्ष से कोई मेहमान आ सकता है। संतान की उपलब्धि से परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। सेहत भी ठीक रहेगी।
मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Weekly Horoscope)
गैरकानूनी काम करने वाले इस सप्ताह किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। दोस्तों का साथ पिकनिक पर जा सकते है। नौकरी-बिजनेस की स्थिति ठीक रहेगी। अटका हुआ पैसा इस सप्ताह मिल सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए ये समय निराशाजनक रहेगा। लव लाइफ में नोंक-झोंक चलती रहेगी।
कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Weekly Horoscope)
यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए अच्छा रहेगा। पैसों के मामले में सोच-समझकर ही फैसला लें। किसी कारण कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है। नौकरी-बिनजेस की स्थिति भी मध्यम रहेगी। परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Weekly Horoscope)
यह सप्ताह आपके लिए शांत और संयमित रहेगा। बिजनेस के साथ-साथ निजी जीवन में भी फायदे होंगे। परिवार के लोग आपका सहयोग करेंगे, जिससे आर्थिक तंगी दूर होगी। पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। स्टूडेंट्स को अपनी मेहनत का परिणाम मिलेगा। धार्मिक कामों में जाकर अच्छा लगेगा।
ये भी पढ़ें-
Kumbh Mela: साल 2028 में कब और कहां लगेगा कुंभ मेला? जानें डिटेल
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।