सार
200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से मिले महंगे तोहफों का फायदा जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) नहीं उठा पाएंगी। दरअसल, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) इन महंगे गिफ्ट्स को जल्द ही जब्त कर लेगा।
मुंबई। 200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से मिले महंगे तोहफों का फायदा जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) नहीं उठा पाएंगी। दरअसल, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) इन महंगे गिफ्ट्स को जल्द ही जब्त कर लेगा। ईडी सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन और नोरा को कुछ पालतू जानवर भी बतौर गिफ्ट दिए गए थे ऐसे में दोनों एक्ट्रेस से इन जानवरों की कीमत भी वसूली जाएगी।
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया था कि ईडी सुकेश चंद्रशेखर द्वारा गिफ्ट में दी गई बीएमडब्ल्यू कार को सीज करने के लिए स्वतंत्र है। वहीं, जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने भी ईडी को कहा है कि वो उन गिफ्ट्स को सीज कर सकती है। जैकलीन ने बताया था कि वो सुकेश के बैकग्राउंड को नहीं जानती है और अब वो सुकेश द्वारा दिए गए गिफ्ट को सीज करने की प्रॉसेस में जांच एजेंसी का पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है।
बता दें कि ED ने अपनी 7 हजार पेज की चार्जशीट में बताया है कि जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश ने करोड़ों रुपये के महंगे-महंगे गिफ्ट्स दिए थे। इनमें 52 लाख का अरबी घोड़ा, 9-9 लाख रुपए की चार पर्शियन बिल्लियां, डायमंड सेट्स जैसे महंगे गिफ्ट हैं। सुकेश ने जैकलीन के लिए कई चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक की थी। इसके अलावा सुकेश के जैकलीन के भाई के साथ कुछ फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर यहां तक कहता था कि उसने जैकलीन को आइलैंड गिफ्ट किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि जैकलीन के लिए दिल्ली (Delhi) से मुंबई और फिर यहां से चेन्नई (Chennai) जाने की चार्टर्ड फ्लाइट को भी सुकेश ने बुक करवाया था। एक्ट्रेस के कुछ फाइव स्टार होटल में रुकने का खर्च भी सुकेश ने ही उठाया था।
क्या है पूरा मामला :
23 अगस्त, 2021 को तिहाड़ जेल के अंदर से अब तक की सबसे बड़ी रंगदारी (200 करोड़) वसूलने के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और फिल्म एक्ट्रेस लीना पॉल के चेन्नई स्थित बंगले पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था। इस दौरान ईडी ने यहां से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की थी। इसके अलावा यहां से 15 लग्जरी गाड़िया भी मिली थीं। हाई प्रोफाइल ठग सुकेश जेल से भी बड़े-बड़े बिजनसमैन से संपर्क में था और फोन करके सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में मैटर सुलझाने का दावा करके पैसे वसूलता था। सुकेश वही शख्स है, जिसने एआईएडीएमके डिप्टी चीफ टीटीवी दिनाकरन से 2 करोड़ रुपए लेकर चुनाव चिन्ह दिलवाने का वादा किया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद सुकेश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें-
Jacqueline fernandez और Nora Fatehi को Sukesh ने दिए करोड़ों के गिफ्ट, जानिए क्या-क्या मिला
अंदर से इतना आलीशान है TV के 'जमाई राजा' Ravi Dubey का ड्रीम होम, घर की एंट्री पर है एक शानदार बार
Round Up 2021: Salman Khan से लेकर Ajay Devgn सहित इन सेलेब्स की फिल्में जो इस साल साबित हुई फिसड्डी
देर रात छुपते-छुपाते Siddharth Malhotra से मिलने पहुंची Kiara Advani, पहन रखे थे इतने छोटे कपड़े