सार

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती है। कई बार कंगना रनोट बेबाकी में कुछ ऐसा बोल जाती हैं, जिनसे वो खुद ही मुसीबत में पड़ जाती हैं। कुछ महीनों पहले कंगना ने किसान आंदोलन में बैठे लोगों को खालिस्तानी कह दिया था। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती है। कई बार कंगना रनोट बेबाकी में कुछ ऐसा बोल जाती हैं, जिनसे वो खुद ही मुसीबत में पड़ जाती हैं। कुछ महीनों पहले कंगना ने किसान आंदोलन में बैठे लोगों को खालिस्तानी कह दिया था। इसे लेकर कुछ सिख संगठनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी मामले में कंगना अब पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रही हैं। गुरुवार को एक्ट्रेस खार पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाने पहुंची।

बता दें कि कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने किसान आंदोलन के दौरान अपने एक बयान में आंदोलनकारियों को 'खालिस्तानी' कह दिया था। इसके बाद कुछ सिख संगठनों ने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसी मामले में बयान दर्ज करने के लिए कंगना को खार पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए समन जारी किया था। बता दें कि मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में एक सिख संगठन ने कंगना के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। 

सिख संगठन ने अपनी शिकायत में कहा था कि कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने किसानों की तुलना खालिस्तानियों से की है और ये सरासर किसानों का अपमान है। बता दें कि कंगना रनोट के वकील ने पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में कहा था कि एक्ट्रेस 22 दिसंबर को थाने में पेश होंगी। हालांकि, बुधवार को उनके वकील ने पुलिस थाने में कंगना के पेश होने के लिए मोहलत और मांगी थी। कंगना के वकील के मुताबिक, हमने जांच अधिकारी से आगे की तारीख मांगी थी लेकिन उन्होंने नहीं दी। अब मेरी क्लाइंट उनके पास जल्द से जल्द पेश होंगी। 

ये है पूरा मामला : 
दरअसल, जब सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लिए थे तो कंगना (Kangana Ranaut) उस पर भड़क उठी थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- 'खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों, लेकिन उस महिला (इंदिरा गांधी) को नहीं भूलना चाहिए, जिसने अपनी जूती के नीचे इन्हें कुचल दिया था। उन्होंने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो, लेकिन अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, मगर देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी उसके नाम से कांपते हैं ये लोग। इनको वैसा ही गुरु चाहिए।

ये भी पढ़ें-
Kangana Ranaut को 22 दिसंबर से पहले मुंबई पुलिस के सामने होना होगा पेश, जानें क्या है पूरा मामला
​​​​​​​

अंदर से इतना आलीशान है TV के 'जमाई राजा' Ravi Dubey का ड्रीम होम, घर की एंट्री पर है एक शानदार बार

Round Up 2021: Salman Khan से लेकर Ajay Devgn सहित इन सेलेब्स की फिल्में जो इस साल साबित हुई फिसड्डी

83 Movie Premiere नाइट में नहीं हटीं Deepika Padukone से नजरें, पत्नी को चूमने से नहीं रोक पाए रणवीर सिंह

'खान' सरनेम नहीं है सफलता की गारंटी; Salman Khan के भाइयों से Kader Khan के बेटे तक, फ्लॉप रहे ये 10 एक्टर्स

देर रात छुपते-छुपाते Siddharth Malhotra से मिलने पहुंची Kiara Advani, पहन रखे थे इतने छोटे कपड़े

दो बच्चों की मां Shweta Tiwari ने साड़ी का पल्लू गिराकर दिखाई कातिलाना अदाएं, होंठ दबाकर यूं उड़ाए होश