बिजनेस डेस्क। देश भर में कोरोना महामारी फैलने की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते काम-काज बंद होने से गरीबों की हालत दिन-ब-दिन खराब होती चली जा रही है। ऐसे में, सरकार गरीबों और किसानों को राशन मुहैया कराने के साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी कर रही है। वित्त मंत्री के मुताबिक, पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर किए हैं, ताकि इस संकट की घड़ी में उन्हें राहत मिल सके। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पीएम किसान योजना के तहत 9.13 करोड़ किसानों के खाते में 18,253 करोड़ रुपए डाले गए हैं।