बिजनेस डेस्क: अगर आप मासिक कमाई 15,000 रुपये या फिर उससे कम है और आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो महज 55 रुपये महीने जमा करके 60 साल की आयु के बाद हर महीने 3,000 रुपये पेंशन के हकदार हो सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से बीते साल शुरू की गई, श्रमयोगी मानधन योजना के तहत कोई भी असंगठित क्षेत्र का श्रमिक इसका लाभ उठा सकता है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार इस स्कीम के जरिए अबतक करीब 44 लाख लोग जुड़ चुके हैं। इस स्कीम के तहत ऐसा कोई भी भारतीय नागरिक जुड़ सकता है। इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।