बिजनेस डेस्क। दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 15 जुलाई को हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में मुकेश अंबानी ने जो ऐलान किए, उसके बाद बिजनेस एक्सपर्ट्स रिलायंस जियो की तुलना चीन की कंपनी अलीबाबा और टेनसेंट से करने लगे हैं। जियो प्लेटफॉर्म्स में 3 महीने से कम समय में 1.18 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट हो चुका है और रिलायंस इंडस्ट्रीज तय लक्ष्य से पहले ही पूरी तरह कर्जमुक्त कंपनी बन चुकी है। गौरतलब है कि जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक से लेकर गूगल तक दुनिया की 13 प्रमुख कंपनियों ने निवेश किया है। टेनसेंट और अलीबाबा एशिया की सबस बड़ी कंपनियां बनने की होड़ में शामिल हैं। इन दोनों कंपनियों का मार्केट कैप 600 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपए है, लेकिन जिस तेजी से जियो प्लेटफॉर्म्स का विस्तार हो रहा है, उससे बिजनेस एक्सपर्ट इसकी तुलना चीन की इन दोनों कंपनियों से करने लगे हैं।