बिजनेस डेस्क। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। अब रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल 150 अरब के रिकॉर्ड लेवल को पार कर गया है। इसके चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनरीज इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 6.5 अरब डॉलर (करीब 4,90,800 करोड़ रुपए) से बढ़ कर 64.5 बिलियन डॉलर हो गई है। दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है और अब रिलायंस पूरी तरह से कर्जमुक्त कंपनी हो चुकी है। रिलायंस ने जियोमार्ट के जरिए रिटेल के बिजनेस में भी कदम आगे बढ़ा दिया है। मुकेश अंबानी किशोर बियाणी के फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार बिग बाजार को खरीदने के लिए डील कर रहे हैं। इस तरह, मुकेश अंबानी ने बेहद मामूली पूंजी से शुरू किए गए पिता धीरूभाई अंबानी के करोबार को नई उंचाइयों पर पहुंचा दिया है। मुकेश अंबानी जब पिता के बिजनेस से जुड़े तो धीरूभाई अंबानी ने उन्हें बिजनेस के कुछ खास गुर बताए थे। उन्होंने मुकेश अंबानी को 5 खास बातें बताई थीं, जिन पर चल कर कोई भी सफलता हासिल कर सकता है। 6 जुलाई को धीरूभाई अंबानी की डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर हम बताने जा रहे हैं धीरूभाई की वे बातें जो किसी के लिए भी बेहद काम की हो सकती हैं।