Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 सरकार के पहले बजट में एजुकेशन सेक्टर और जॉब सेक्टर को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं।

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, 23 ​​जुलाई को मोदी 3.0 सरकार के पहले बजट में हायर एजुकेशन और जॉब सेक्टर को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रोजगार, स्किलिंग, यूथ और एमएसएमई बजट का मुख्य फोकस रहेंगे। सरकार की नौ प्राथमिताओं वाले क्षेत्र में रोजगार और स्किल को एड किया गया है।

हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक लोन

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 के बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये अलॉट किये गये हैं। 4.1 करोड़ युवाओं के लिए स्किल और अन्य अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। निर्मला सीतारमण ने कहा कि जरूरतमंद छात्रों को हायर एजुकेशन में मदद करने के लिए ₹10 लाख तक के लोन दिये जायेंगे।

एक क्लिक पर - Budget 2024 Highlight

महिलाओं के लिए रोजगार, युवाओं के लिए टॉप कंपिनयों में इंटर्नशिप

वित्त मंत्री ने घोषणा की कि वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता होगी। इसके लिए हॉस्टल की स्थापना और महिलाओं के लिए स्पेशल स्किल प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे। वहीं सरकार ने पांच साल में एक करोड़ युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप ऑफर करने की योजना शुरू करेगी। प्रधानमंत्री इंटर्नशिन योजना तहत 12 महीने की इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपये मंथली मिलेंगे। हब और स्पोक व्यवस्था के तहत 5 साल में 1000 ITI को अपग्रेड किया जायेगा।

Scroll to load tweet…

जॉब क्रिएशन इन मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्टर

जॉब क्रिएशन इन मैन्‍युफैक्‍चरिंग के जरिए मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर से जुड़े फर्स्‍ट टाइम इम्‍प्‍लॉइज को EPFO जमा के आधार पर पहले 4 साल इंसेंटिव दिया जायेगा। इस योजना से 30 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। वहीं सपोर्ट टू इम्‍प्‍लॉयर स्‍कीम के जरिए 50 लाख लोगों को फायदा दिया जाएगा।

फर्स्‍ट टाइम एम्‍प्‍लॉयमेंट स्‍कीम

निर्मला सीतारमण ने पीएम के पैकेज के हिस्से के रूप में योजनाओं के माध्यम से रोजगार से जुड़े कौशल की घोषणा की। उन्होंने फर्स्‍ट टाइम एम्‍प्‍लॉयमेंट स्‍कीम की घोषणा करते हुए कहा, 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद दी जायेगी। यह मदद 3 किश्तों में मिलेगी। इससे 2.1 लाख युवाओं को लाभ होने की उम्मीद है।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें

Union Budget: वाजपेयी सरकार में बदला बजट पेश करने का समय, डेट भी बदली

कितनी पढ़ी-लिखी हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सैलरी कितनी?