NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी 2025 पास कैंडिडेट बेसब्री से MCC काउंसलिंग शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि काउंसलिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इसमें शामिल होने के लिए mcc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जानिए लेटेस्ट अपडेट।

NEET UG Counselling 2025 Date: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से जल्द ही NEET UG 2025 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटा समेत कई प्रतिष्ठीत मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होगी। ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस काउंसलिंग प्रक्रिया में सिर्फ NEET UG 2025 की परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट ही शामिल हो सकते हैं। जानें कब से शुरू होगी NEET UG काउंसलिंग क्या है लेटेस्ट अपडेट।

NEET UG काउंसलिंग कब शुरू होगी?

नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया अब जल्द ही शुरू होने की संभावना है। हालांकि MCC ने NEET UG काउंसलिंग 2025 की डेट और टाइमलाइन अबतक जारी नहीं की है। न ही इसकी डेट को लेकर अबतक कोई ऑफिशियल अपडेट दिया गया है। काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने के बाद कैंडिडेट इसे ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं। काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगी, जिसमें सीट अलॉटमेंट तक की सभी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से होगी। काउंसलिंग में सीट अलॉट किए जाने के बाद छात्रों को फिजिकल रूप से अपने अलॉटेड मेडिकल कॉलेज जाकर एडमिशन कन्फर्म करना होगा और आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

ये भी पढ़ें- JoSAA Counselling 2025: राउंड 5 रिजल्ट और कट-ऑफ जारी, यहां देखें IIT, NIT, IIIT की ओपनिंग-क्लोजिंग रैंक

किन सीटों पर होगी MCC NEET UG Counselling?

MCC NEET UG काउंसलिंग देशभर के कई बड़े यूनिवर्सिटीज और मेडिकल संस्थानों में MBBS, BDS कोर्स की सीटों के लिए आयोजित होती है, जिसमें-

  • 15% ऑल इंडिया कोटा सीटें- इसमें विभिन्न राज्यों के MBBS, BDS सीटें, जम्मू-कश्मीर की सीट शामिल हैं।
  • AIIMS की सभी MBBS सीटें- पूरे देश में मौजूद सभी AIIMS संस्थानों में।
  • BHU की 100% MBBS, BDS सीटें।
  • JIPMER (पुदुचेरी/कराईकल) की सभी सीटें।
  • AMU की सभी MBBS सीटें।
  • DU/IP यूनिवर्सिटी की 85% स्टेट कोटा सीटें।
  • ESIC (दिल्ली/अन्य) की 15% इंस्टीट्यूशनल कोटा सीटें।
  • जामिया मिलिया इस्लामिया की फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री की 100% सीटें और 5% इंटरनल कोटा की सीटें इसमें शामिल हैं।

MCC NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

MCC NEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने के बाद नीट 2025 पास कैंडिडेट नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसान से अप्लाई कर सकते हैं-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • अब UG मेडिकल टैब पर क्लिक करें।
  • वहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • दिए गए स्थान पर सभी जरूरी डिटेल्स भरें और रजिस्टर करें।
  • अब लॉगिन करें और अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें, फीस जमा करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।
  • आगे की जरूरत के लिए कैंडिडेट अपनी एप्लीकेशनल कन्फर्मेशन पेज की एक कॉपी प्रिंट कर जरूर रख लें।

कितने राउंड में होगी MCC NEET UG 2025 काउंसलिंग?

पिछले वर्षों की तरह इस साल भी MCC NEET UG 2025 काउंसलिंग भी दो राउंड्स में आयोजित होने की संभावना है। इसके बाद Stray Vacancy Round और फिर एक Special Stray Vacancy Round भी हो सकता है। इस राउंड में बची हुई सीटों के लिए आवेदन लिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Priya Nair Education: कॉमर्स ग्रेजुएट प्रिया नायर अब HUL की पहली महिला CEO, जानिए इंटरेस्टिंग लाइफ फैक्ट्स

MCC NEET UG 2025 काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट के बाद क्या करना होगा?

MCC NEET UG 2025 काउंसलिंग में सीट मिलने के बाद उम्मीदवारों को उनके अलॉट किए गए कॉलेज में, तय समय के अंदर जाकर रिपोर्ट करना होगा और एडमिशन की बाकी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर कोई उम्मीदवार रिपोर्टिंग नहीं करता है, तो उसकी सीट रद्द मानी जा सकती है।