सार
International Tribal Festival वर्ष 2021 में पार्टीसिपेट करने के लिए संबंधित लोक सांस्कृतिक दल इस तारीख तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौण्डी में अपना आवेदन प्रस्तुत दे सकते हैं। जिला स्तरीय चयन समिति क्वालिफाई करने वाले लोक सांस्कृतिक दलों को कॉम्पिटीशन में आमंत्रित करेगा, dance group को खबर में बताई जा रही Qualifications होना जरूरी हैं...
करियर डेस्क। आदिवासी विकास विभाग द्वारा 17 अक्टूबर 2021 को आदिवासी विकासखण्ड डौण्डी (छत्तीसगढ़) में अंतर्राष्ट्रीय ट्राइबल महोत्सव वर्ष 2021 (International Tribal Festival) अंतर्गत लोकनृत्य प्रतियोगिता ( folk dance competition) का आयोजन किया जा रहा है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न जनजाति नृत्य शैलियों के दल सम्मिलित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- फ्री में लैपटॉप चाहिए तो यहां करें अप्लाई, बस पूरी करनी होगी एक छोटी सी शर्त
16 अक्टूबर 2021 तक कर सकते हैं आवेदन
अंतर्राष्ट्रीय ट्राईबल महोत्सव वर्ष 2021 में पार्टीसिपेट करने के लिए संबंधित लोक सांस्कृतिक दल 16 अक्टूबर 2021 संध्या 5 बजे तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौण्डी (छत्तीसगढ़) में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत पात्र लोक सांस्कृतिक दलों को प्रतियोगिता में आमंत्रित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- आर्मी में बंपर भर्तियां, नवंबर महीने में होगी रिक्रूटमेंट रैली, इस कैटगरी के लिए कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
20 सदस्यीय दल अनिवार्य
1..आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु संबंधित सांस्कृतिक दल के लिए अर्हताएं अनिवार्य की गई है 2..सांस्कृतिक दल को अनुसूचित जनजाति शैली का होना अनिवार्य है।
3..सांस्कृतिक दल में न्यूनतम 20 सदस्य होने चाहिए।
4..कलाकार दलों का पारंपरिक पहनावा होना अनिवार्य है।
5..दल में नृत्य की मौलिकता तथा नृत्य में परम्परागत वाद्य यंत्रों का प्रयोग करना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें- UPSC 2020 टॉपर वरुणा अग्रवाल ने कंपटीशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए बताए धांसू Do & Don'ts
लोक नृत्य विधा में देनी होगी प्रस्तुति
दलों को जनजातिय लोक नृत्य विधा में ही प्रस्तुति देनी होगी अन्य विधा मान्य नहीं होगा। प्रत्येक दल 10-15 मिनट तक ही अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक दल को विवाह, फसल कटाई, पारम्परिक त्यौहार, अन्य, ओपन कैटेगरी थीम अंतर्गत प्रस्तुति देना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें- UPSC 2020: क्या हमें अमेरिका से दूरी बना लेनी चाहिए? ऐसे सवालों का धांसू जवाब देकर 2nd टॉपर बनीं