सार

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का रविवार 6 फरवरी को निधन हो गया। उन्होंने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर के निधन से बॉलीवुड समेत दुनियाभर में शोक की लहर छा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक, सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

मुंबई। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का रविवार 6 फरवरी को निधन हो गया। उन्होंने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर के निधन से बॉलीवुड समेत दुनियाभर में शोक की लहर छा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक, सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। लता मंगेशकर ने अपने 80 साल के करियर में 30 हजार से ज्यादा गाने गाए। हालांकि, ये बात कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने आखिरी बार किस गाने को अपनी आवाज दी थी। 

बता दें कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आवाज में रिकॉर्ड आखिरी गाना 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की' है, जिसे उन्होंने 30 मार्च, 2019 को रिकॉर्ड किया था। इस गाने को लताजी ने देश के वीर जवानों और राष्ट्र को समर्पित किया था। रिकॉर्डिंग से पहले लता जी ने कहा था- मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी का भाषण सुन रही थी। उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तियां कही थी, जो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी और वो पंक्तियां मेरे मन को भी छू गईं। उसे मैंने रिकॉर्ड किया है और आज हमारे देश के वीर जवानों और देश की जनता को समर्पित करती हूं। जय हिंद। इससे पहले 2011 में लताजी ने सतरंगी पैराशूट एलबम के लिए 'तेरे हंसने से मुझको आती हैं हंसी' गाना गाया था। 

YouTube video player

लता जी को गाते हुए 80 साल पूरे : 
स्वर साम्राज्ञी की उपाधि से सम्मानित लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को बॉलीवुड में गाते हुए 80 साल पूरे हो चुके थे। भारत रत्न से सम्मानित 92 साल की लता मंगेशकर ने ये बात खुद दिसंबर, 2021 में फैंस के साथ शेयर की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था- 16 दिसंबर 1941 को, ईश्वर का, पूज्य माई और बाबा का आशीर्वाद लेकर मैंने रेडियो के लिए पहली बार स्टूडियो में 2 गीत गाए थे। आज इस बात को 80 साल पूरे हो रहे हैं। इन 80 सालों में मुझे जनता का असीम प्यार और आशीर्वाद मिला है, मुझे विश्वास है कि आपका प्यार, आशीर्वाद मुझे हमेशा यूं ही मिलता रहेगा।

36 से ज्यादा भाषाओं में गा चुकीं गाने : 
28 सितंबर, 1929 को इंदौर में एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में जन्मी लता (Lata Mangeshkar) का नाम पहले 'हेमा' था। हालांकि जन्म के पांच साल बाद माता-पिता ने इनका नाम 'लता' रख दिया था। छह दशक से हिन्दुस्तान की आवाज बन चुकीं लताजी ने 36 से ज्यादा भाषाओं में करीब 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता मंगेशकर ने शादी नहीं की। एक इंटरव्यू में उन्होंने इसकी वजह बताते हुए खुलासा किया था कि आखिर वो ऐसा क्यों नहीं कर पाईं। 

ये भी पढ़ें : 

Lata Mangeshkar Passes Away: कोरोना के बाद निमोनिया ने ली लता मंगेशकर की जान, हमेशा के लिए मौन हुई सुरीली आवाज

Lata Mangeshkar की बचपन से लेकर जवानी तक की देखें अनदेखी तस्वीरें, जो बेशकीमती यादों से है लिपटी

Lata Mangeshkar ने अपनी इस कीमती चीज का करवाया है बीमा, इंश्योरेंस की लिस्ट में ये सितारे भी शामिल

Deepika Padukone संग रोमांस करने वाले एक्टर ने कहा- नहीं पता था कि फिल्म में इस हद तक बोल्ड सीन होंगे, PHOTOS

Puja Banerjee Birthday: 15 साल की उम्र में घर छोड़कर भाग गई थी पूजा बनर्जी, जानें कैसे पहुंची इस मुकाम तक

Abhishek Bachchan Birthday: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक बच्चन, पर पत्नी Aishwarya Rai उनसे कहीं आगे