सार

केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले के चौथे दिन का खेल जारी है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले के चौथे दिन के पहले सत्र का खेल खत्म हो गया है। दिन का पहला सत्र पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के नाम रहा। मेजबान टीम ने पहले सत्र में 25.2 ओवर बल्लेबाजी की और एक विकेट गंवाया। इस दौरान टीम ने 70 रन बटोरे। 

पीटरसन ने जमाया टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक 

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कीगन पीटरसन ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया। वे 113 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके जमाए। पीटरसन काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और मैच में अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 155 के टीम टोटल पर उन्हें शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड आउट किया। 

Click and drag to move

दोनों ओपनर्स लौटे पवेलियन 

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 23 के स्कोर पर भारत को पहली सफलता दिलाई। एडन मार्करम (16 रन) शमी की गेंद पर स्लीप में केएल राहुल को कैच दे बैठे। टीम को दूसरी सफलता 101 के स्कोर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने से एनवक्त पहले कप्तान डीन एल्गर (30 रन) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाकर आउट किया। 

Click and drag to move

भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया है 212 रनों का लक्ष्य 

भारतीय टीम दूसरी पारी में 198 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के टॉप स्कोरर ऋषभ पंत रहे जिन्होंने नाबाद 100 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 29 रनों की पारी खेली। इन दोनों को छोड़ कोई भी बल्लेबाज मैच में असर नहीं छोड़ पाया। टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 213 रन बनाए थे। 

Click and drag to move

ऋषभ पंत ने जमाया टेस्ट करियर का चौथा शतक 

ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया। पंत ने अपने चारों शतक विदेशी सरजमीं पर लगाए हैं। पंत साउथ अफ्रीका में शतक जमाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। पंत 139 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए।

Click and drag to move

विराट-पंत के बीच 5वें विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी 

विराट कोहली और ऋषभ पंत के बीच पांचवें विकेट के लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। यह साउथ अफ्रीका में पांचवें विकेट के लिए भारत की ओर से दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी रही। 

सा. अफ्रीका में भारत की ओर से 5वें विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारियां 

220 रन - सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग, ब्लोमफ़ोन्टेन 2001/02 
94 रन - विराट कोहली और ऋषभ पंत, केपटाउन 2021/22 
87 रन - मोहम्मद अजहरुद्दीन - प्रवीण आमरे, डरबन 1992/93 

यह भी पढ़ें: 

South Africa में शतक जमाने वाले पहले एशियन WC बने पंत, विराट को क्यूं आया गुस्सा,जानें- तीसरे दिन क्या रहा खास

India vs South africa: मैदान पर विराट कोहली ने दिखाई अपरिपक्वता, विकेट नहीं मिलने पर आया गुस्सा

IPL 2022 के लिए प्लान B, श्रीलंका ने BCCI को दिया मेजबानी करने का प्रस्ताव