भारतीय टीम को बांग्लादेश से जीत के लिए अंतिम दो गेंदों पर 2 छक्कों की दरकार थी लेकिन रोहित शर्मा सिर्फ 1 ही छक्का लगा पाए और भारतीय टीम 5 रन से दूसरा मुकाबला भी हार गई।
India V/S Bangladesh Updates. भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मैच ढाका में खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और मेहदी हसन की सेंचुरी के दम पर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही लगातार विकेट गिरते रहे। लेकिन 8 विकेट गिरने के बाद घायल कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर उतरे और ताबड़तोड़ शॉट खेलकर बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया। हालांकि तब तक मुकाबला फंस चुका था और भारत को जीत के लिए 2 गेंद पर 2 छक्कों की जरूरत थी। 50वें ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित ने छक्का जड़ दिया। फिर लास्ट गेंद पर भी रोहित ने शाट मारा लेकिन वे बाउंड्री क्लीयर नहीं कर पाए और बांग्लादेश ने 5 रन से मैच जीत लिया।
भारतीय टीम को बांग्लादेश से जीत के लिए अंतिम दो गेंदों पर 2 छक्कों की दरकार थी लेकिन रोहित शर्मा सिर्फ 1 ही छक्का लगा पाए और भारतीय टीम 5 रन से दूसरा मुकाबला भी हार गई।
भारतीय टीम के 7 विकेट गिर चुके हैं और घायल होने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर उतरे हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे खेला जा रहा है और भारतीय टीम 271 रनों का पीछा कर रही है। भारत ने 39 ओवर के बाद 6 विकेट के बाद 191 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर कैच ऑउट हो गए हैं। भारतीय टीम का 5वां विकेट गिर चुका है।
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम 272 रनों का पीछा कर रही है। भारत ने 31 ओवर के बाद 4 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल बैटिंग कर रहे हैं।
भारतीय टीम बांग्लादेश के 272 रनों का पीछा कर रही है लेकिन भारत के 4 महत्वपूर्ण विकेट गिर चुके हैं। वहीं श्रेयस अय्यर ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है। भारत ने 26 ओवर के बाद 4 विकेट पर कुल 122 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही है। केएल राहुल भी आउट हो गए हैं। इस समय अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।
भारतीय टीम के 3 विकेट गिर चुके हैं और 16 ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 57 रन है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर मैदान पर मौजूद हैं।
भारत का तीसरा विकेट भी गिर गया है। शिखर धवन-विराट कोहली के बाद वाशिंगटन सुंदर भी 11 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 3 विकेट पर 46 रन है।
टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने पहुंचे विराट कोहली और शिखर धवन ऑउट होकर पवैलियन जा चुके हैं। भारत ने 3 ओवर में 2 विकेट खोकर 13 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश के 272 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे लेकिन वे सिर्फ 5 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।
भारत बनाम बांग्लादेश की बीच दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने भारत के सामने 272 रनों का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज ने तूफानी पारी खेलते हुए 83 गेंद पर 100 रन बनाए। वहीं महमदुल्लाह ने भी 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
बांग्लादेश के बल्लेबाज महमदुल्लाह ने 77 रन बनाए और मेहदी के साथ भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। बांग्लादेश का स्कोर 47वें ओवर में 221 रन है जबकि 7 विकेट गिरे हैं।
बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन और महमदुल्लाह के बीच चल रही रिकॉर्ड पार्टनरशिप के दम पर बांग्लादेश की टीम ने 45 ओवर के बाद 6 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं।
बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी मिराज ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है जबकि महमदुल्लाह हाफ सेंचुरी के नजदीक हैं दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 125 गेंद पर 100 रनों की बड़ी साझेदारी की है।
बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज और महमदुल्लाह ने शानदार वापसी की है। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी चल रही है।
बांग्लादेश के दो बल्लेबाज क्रीज पर जम चुके हैं और लगातार बढ़िया शॉट्स लगा रहे हैं। बांग्लादेश की टीम ने 30 ओवर की समाप्ति के बाद 6 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग कर रही है। टीम ने 27 ओवर में 6 विकेट खोकर 106 रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने एक के बाद एक 3 विकेट चटकाकर बांग्लादेश की हालत खराब कर दी है। बांग्लादेश की टीम ने 22 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 86 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश की टीम ने 67 रन पर 4 विकेट खो दिए हैं।