227 पर सिमटी बांग्लादेश की पारी
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश की पूरी पारी 227 रनों पर सिमट गई है। तेज गेंदबाज उमेश यादव और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट लिए हैं। वहीं जयदेव उनादकट ने 2 विकेट हासिल किया। बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश का 7वां विकेट भी गिरा
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट खो दिए हैं। उमेश यादव ने पारी का तीसरा विकेट चटका दिया है।
बांग्लादेश का 6ठां विकेट भी गिरा
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश की पारी का 6वां विकेट गिर चुका है।
रविचंद्रन अश्विन ने लिया दूसरा विकेट
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश का 5वां विकेट गिर चुका है। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिटन दास को आउट कर दिया है। बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 187 रन है।
मोमिनुल हक की हाफ सेंचुरी
बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक ने अर्धशतक जड़ दिया है। बांग्लादेश का चौथा विकेट भी गिर चुका है और जयदेव उनादकट ने मुशफिकुर रहीम को 26 रनों पर ऑउट कर दिया है।
बांग्लादेश के 100 रन पूरे हुए
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 29 रन और मुशफिकुर रहीम 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
लंच के बाद बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा दिया है।
लंच तक बांग्लादेश ने बनाए 82 रन
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने लंच तक 28 ओवर में 82 रन बना लिए हैं। जबकि उनके 2 विकेट गिरे हैं। बांग्लादेश के बल्लेबाज काफी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं।
शाकिब उल हसन ने जमाई पारी
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने दो विकेट जल्दी चटका दिए। इसके बाद कप्तान शाकिब उल हसन और मोमिनुल हक ने पारी जमाई है। दोनों ही बल्लेबाज काफी संयम से बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। बांग्लादेश ने 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने चटकाया दूसरा विकेट
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने दूसरा विकेट भी चटका दिया है। रविचंद्रन अश्विन ने ओपनर नजमुल हसन शंटो को एलबीडब्ल्यू ऑउट कर दिया है।
जयदेव उनादकट ने लिया विकेट
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में जयदेव उनादकट ने पहला विकेट चटका दिया है। बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज को उनादकट ने ऑउट किया है।
शुरू हुई भारतीय टीम की गेंदबाजी
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की बैटिंग शुरू हो चुकी है। वहीं भारतीय गेंदबाजी की शुरूआत मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने की है।
12 साल बाद टेस्ट खेलेंगे उनादकट
भारतीय टीम में शामिल तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को 12 साल बाद टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। इससे पहले उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2010 में खेला था।
बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव किए गए हैं।
जयदेव उनादकट को मिला मौका
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मौका दिया गया है।