सार
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे फ्रीडम सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट ने यह उपलब्धि हासिल की। उनका 100वां शिकार बने टेंबा बावुमा, जिन्हें उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मम शमी की गेंद पर लपका। विराट कोहली का यह टेस्ट करियर का 99वां टेस्ट मैच है।
विराट सबसे ज्यादा कैच लेने वाले छठे भारतीय
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम दर्ज है। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 164 मैचों में कुल 210 कैच लिए थे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी:
कैच - खिलाड़ी (मैच)
210 - राहुल द्रविड़ (164)
135 - वीवीएस लक्ष्मण (134)
115 - सचिन तेंदुलकर (200)
108 - सुनील गावस्कर (125)
105 - मोहम्मद अजहरुद्दीन (99)
दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे विराट
चोट के कारण विराट कोहली जोहानसबर्ग के वांडरर्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। उस मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया था। उनकी अनुपस्थिति में हनुमा विहारी को टीम में मौका मिला था। वहीं केएल राहुल ने भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी। कोहली ने नवंबर 2019 से शतक नहीं लगाया है। टीम को इस मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पहली पारी में वे अच्छी लय में थे लेकिन शतक जमाने से चूक गए थे। उन्होंने 201 गेंदों में 79 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें:
India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों का टीम में चयन
ICC Test Rankings: भारत के खिलाफ मैच जिताऊ पारी ने डीन एल्गर को पहुंचाया टॉप 10 में