सार

अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपए में साइन किया है। वहीं, शुभमन गिल को 7 करोड़ रुपए मिले हैं। हार्दिक को टीम की कप्तानी मिल सकती है। 

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2022 के सीजन की शुरुआत मार्च-अप्रैल से हो सकती है। इसके लिए बेंगलुरु में 12-13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होने वाला है। इस साल सभी टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस सीजन (IPL 2022) में दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ जुड़ रहीं हैं। ये दो टीमें मेगा ऑक्शन से पहले अधिकतम तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार अहमदाबाद ने अपनी टीम के लिए तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ये हैं भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) और भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill)। अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपए में साइन किया है। वहीं, शुभमन गिल को 7 करोड़ रुपए मिले हैं। हार्दिक को टीम की कप्तानी मिल सकती है। यह पहली बार होगा कि हार्दिक पंड्या और राशिद खान आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलें। पहले हार्दिक मुंबई इंडियंस और राशिद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे।

2015 में 10 लाख में बिके थे हार्दिक
2015 में महज 10 लाख रुपए में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खरीदे जाने के बाद से हार्दिक का उदय तेजी से हुआ है। 2018 तक उन्होंने खुद को ऑलराउंडर के रूप में स्थापित कर लिया था। मुंबई ने उन्हें उस वर्ष की नीलामी में अपनी दूसरी पिक के रूप में 11 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। अगले दो सीजन में हार्दिक ने 762 रन बनाए और 29 मैचों में 32 विकेट लिए। 

हार्दिक पिछले दो आईपीएल में फिटनेस की परेशानी से जूझते रहे। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। उनकी बल्लेबाजी भी पहले की तरह प्रभावी नहीं रही। इसने मुंबई को एक अलग दिशा में देखने के लिए मजबूर कर दिया। हार्दिक वर्तमान में पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वह टी20 विश्व कप के बाद से किसी भी भारतीय सफेद गेंद वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं।

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को CVC ग्रुप ने खरीदा
बता दें कि इस सीजन में जुड़ने वाली दोनों नई टीमों की नीलामी में बीसीसीआई को 12,725 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। अहमदाबाद टीम को सीवीसी ग्रुप ने 5625 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं, लखनऊ टीम को संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में खरीदा है।

 

ये भी पढ़ें

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के निर्णय पर जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान

मैदान पर चीखने-चिल्लाने वाले विराट के नरम पड़े तेवर, अब धैर्यपूर्वक सुन रहे हैं नए कप्तान की बात