सार

भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां पर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच बुधवार को खेलना है। लेकिन उससे पहले खिलाड़ियों का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपने अंदाज के लिए भी काफी चर्चा में रहते हैं। खासकर टीम में जब भी कभी किसी फनी खिलाड़ी का जिक्र होता है, तो सबसे पहला नाम युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का आता है, जो अक्सर अपने फनी अंदाज के लिए छाए रहते हैं। इसी तरह से न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के दौरे पर भी दोनों खूब मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में शिखर धवन ने युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा खुलासा किया और बताया कि किस तरह वह जोरू के गुलाम बने नजर आते हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं कप्तान शिखर धवन का यह वायरल वीडियो...

धवन ने खोली चहल की पोल 
शिखर धवन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और उसे पोस्ट करते हुए लिखा 'यह देखिए यूजी का हुआ बड़ा खुलासा...' दरअसल, इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी क्राइस्टचर्च पहुंचे हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर युजवेंद्र चहल बड़े-बड़े सूटकेस उठाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही अपनी छाती पर भी एक बड़ा सा बैग टांगे हुए हैं। वीडियो में धवन कहते हैं कि यह देखिए युजवेंद्र चहल कुली बना हुआ है। इस पर यूजी शर्माते हुए वहां से चले जाते हैं। पीछे से चहल की वाइफ आती है जिससे धवन पूछते हैं यूजी के सच का पर्दाफाश हुआ क्या कहना चाहेंगी आप? इस पर धनश्री वर्मा कहती हैं मेरे पैरों में दर्द है नहीं तो मैं सारी दुनिया का बोझ खुद उठा लेती हूं। आगे शिखर धवन कहते हैं कि और वह हमारी नन्ही सी जान उसका क्या? इस पर धनश्री कहती हैं उसे स्ट्रांग होने दो।

View post on Instagram
 

फैंस ने लिए यूजी के मजे 
सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों की मौज मस्ती का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। खुद धनश्री वर्मा ने इस वीडियो पर लाफिंग इमोजी बनाई। वहीं, एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा 'देख रहे हो विनोद नन्ही सी जान बोल कर यूजी की हालत टाइट कर दी है।' एक यूजर ने कमेंट किया- 'यहां भी सामान ही उठवा रहे हो यूजी से।' यूजी के एक फैन ने लिखा कि 'युजवेंद्र चहल का क्यों मजाक बना रहे हो भाई।'

तीसरे वनडे के लिए टीम की तैयारी 
बता दें कि इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी। तो वहीं, दूसरा वनडे बारिश की वजह से नहीं हो पाया। शिखर धवन की कप्तानी में तीसरा वनडे कल यानी की 30 नवंबर 2022 को खेला जाएगा। इससे पहले t20 सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें: कौन है लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार? जो लेंगे रविंद्र जडेजा की जगह, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गजब के रिकॉर्ड्स

विजय हजारे ट्रॉफी में रितुराज गायकवाड़ ने 6 गेंद पर कैसे जड़े 7 छक्के? देखें यह कमाल का वीडियो