सार

टी20 वर्ल्डकप के क्वालीफाइंग राउंड में श्रीलंका ने नीदरलैंड (Sri Lanka vs Netherland) को 16 रनों से हरा दिया है। श्रीलंका की लगातार यह दूसरी जीत थी जिसके बाद वह सुपर-12 में पहुंच चुका है। श्रीलंका की टीम के मेंडिस, हसरंगा औ तीक्षणा जीत के हीरो रहे। 
 

Sri Lanka Beat Netherland. एशियाई चैंपियन श्रीलंका की टीम फिर से फॉर्म में लौट चुकी है और दुनियाभर की टीमों के लिए खतरा पैदा करने वाली बात है। श्रीलंका ने क्वालीफाइंग राउंड के तीसरे मैच में नीदरलैंड को 16 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम अब सुपर-12 में पहुंच चुकी है। हालांकि नीदरलैंड की टीम ने अंत तक संघर्ष किया और जीतने की कोशिश की लेकिन शुरूआत में ज्यादा विकेट गिर जाने की वजह से उनके पास बैटिंग नहीं बची थी जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

श्रीलंका ने बनाए 162 रन
टी20 विश्वकप के क्वालीफाइंग मैच में नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाए। श्रीलंका को ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने धमाकेदार पारी खेली और केवल 44 गेंद पर 79 रन ठोंक डाले। श्रीलंका के चरिथ असलंका ने 30 गेंद पर 31 रन और भानुका राजपक्षे ने 13 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। वहीं नीदरलैंड की ओर से गेंदबाज पॉल वान मीकर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 खिलाड़ियों को ऑउट किया। ऑलराउंडर बेस डी लीडे ने 3 ओवर में 31 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। टिम वान डर ने 3 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। श्रीलंका ने मेंडिस की धमाकेदार पारी के दम पर कुल 162 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा कर दिया।

ये रहे मैच के हाइलाइट्स

  • श्रीलंका के बैट्समैन कुशल मेंडिस ने 44 गेंद पर 79 रन बनाए
  • श्रीलंका के चरिथ असलंका ने 30 गेंद पर 31 रन बनाए
  • श्रीलंका के भानुका राजपक्षे ने 13 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली
  • नीदरलैंड के पॉल वान ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिया
  • नीदरलैंड के बेसडी लीडे ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिया
  • नीदरलैंड के मैक्स ओ दाऊद ने 53 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए
  • नीदरलैंड के स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 गेंद पर 21 रन बनाए
  • नीदरलैंड के टॉम कूपर 19 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली
  • श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिया
  • श्रीलंका के महेश दीक्षाना ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिया

संघर्ष करके हारा नीदरलैंड
श्रीलंका के 162 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम के विकेट निश्चित अंतराल पर गिरते रहे लेकिन ओपनर मैक्स ओ दाउद अंत तक टिके रहे और 53 गेंद पर 6 चौके, 3 छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। हालांकि उनका साथ किसी प्लेयर ने नहीं दिया अन्यथा मैच का रिजल्ट कुछ और ही होता। बेस डी लीडे ने 10 गेंद पर 14 रन बनाए। टॉम कूपर ने 19 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली। स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 गेंद पर तेजी से 21 रन बनाए लेकिन फर्नांडो ने उन्हें बोल्ड करके नीदरलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा एक बार फिर किफायती साबित हुए और 4 ओवर में 28 रन देकर 3 खिलाड़ियों को ऑउट किया। दीक्षाना ने 4 ओवर में 32 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। श्रीलंका ने अंतिम 5 ओवर में कसी गेंदबाजी की और नीदरलैंड को 16 रनों से हरा दिया।