सार
पीएम के पंजाब दौरे के दौरान चुनाव आयोग ने पुलिस को नियम और प्रोटोकॉल के आधार पर जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैलियों से पहले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने भी राज्य पुलिस के साथ तालमेल बढ़ाना शुरू कर दिया है। सुरक्षा इंतजामों की निगरानी की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Chunav 2022) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तीन चुनावी रैलियों को लेकर पंजाब पुलिस की चौकसी बढ़ा दी है। पीएम के पंजाब दौरे के दौरान चुनाव आयोग ने पुलिस को नियम और प्रोटोकॉल के आधार पर जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैलियों से पहले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने भी राज्य पुलिस के साथ तालमेल बढ़ाना शुरू कर दिया है। सुरक्षा इंतजामों की निगरानी की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पीएम की रैलियों के विरोध का ऐलान
इस बीच प्रधानमंत्री की रैलियों का विरोध करने के लिए संयुक्त मोर्चे में शामिल पंजाब के किसान संगठनों के आह्वान ने भी राज्य पुलिस की परेशानियां बढ़ा दी है। पांच जनवरी को फिरोजपुर (Firozpur) में मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में सेंध लगने की घटना से सीख लेते हुए पुलिस ने इस बार अतिरिक्त डीजीपी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तैनात दिया है। फिरोजपुर में पीएम को बना रैली किए ही वापस जाना पड़ा था। इस मामले में चन्नी सरकार की खूब आलोचना हुई थी। अब पीएम की जालंधर, पठानकोट और अबोहर में रैलियां प्रस्तावित है। जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अतिरिक्त डीजीपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है। खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव: 2017 में मैनिफेस्टो के दम पर कैप्टन ने बनाई थी सरकार, मगर इस बार वादों से दूरी बना रहीं पार्टियां
कड़ा होगा सुरक्षा घेरा
पीएम की पहरेदारी को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। शरारती तत्वों की लिस्ट तैयार हो रही है। जिससे इन पर नजर रखी जा सके। इसके लिए राज्य का खुफिया विभाग दिन रात डाटा जुटा रहा है। चुनाव के दौरान पुलिस किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाह रही है। इसलिए हर तैयारी से पहले फूंक- फूंक कर कदम रखा जा रहा है। पंजाब बॉर्डर का स्टेट होने की वजह से यहां VVIP सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
इसे भी पढ़ें-PM मोदी की 14 फरवरी को जालंधर में रैली, बठिंडा जैसी सुरक्षा में चूक ना हो, इसलिए अलर्ट मोड पर अफसर
रुट चार्ट भी तैयार हो रहा
बताया जा रहा है कि पीएम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में डेरा डाल लिया है। रूट और अतिरिक्त रूट चार्ट तैयार किए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता की बात तो यह है कि इस किसानों ने पीएम की रैली का विरोध करने का ऐलान कर रखा है। हालांकि कोशिश यह की जा रही है किसानों का मनाया जाए। लेकिन चुनाव की वजह से किसान शायद ही पुलिस की बात माने। इस वजह से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ रही है। चुनावी रैली होने की वजह से एजेंसियों के सामने सुरक्षा को लेकर खासी दिक्कत आ रही है।
इसे भी पढ़ें-नशामुक्त पंजाब का वादा, कांग्रेस और आप पर वार, पंजाब चुनाव में प्रचार करने उतरे शाह ने जानिए क्या-क्या कहा
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव: जेपी नड्डा बोले- कुर्सी के लिए लड़ने वाले माफिया नहीं भगाएंगे, ऐसे लोगों को घर बैठाने की जरूरत