करीना कपूर खान पल-पल बदल रहीं कपड़े, घर से निकली तो टी शर्ट जींस, स्टूडियो में दिखाया डेनिम लुक

इससे पहले जब करीना घर से निकली थी तो वे व्हाइट प्रिंट टी शर्ट और ब्लैक पेरेलल जींस में घर से निकलीं थी। इस लुक को उन्होंने ब्राउन सनग्लासेस के साथ मैच किया था।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kareena Kapoor Khan is changing clothes every moment । करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) आज यानि 10 मार्च को महबूब स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुईं । इस दौरान उन्होंने डेनिम पैंटसूट पहन रखा था। उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ था । इसके साथ उन्होंने स्काय लाइट कलर की जूती हुईं थी । बेबो ने पैपराज़ी को क्यूट स्माइल देते हुए फोटोशूट कराया था। इससे पहले जब करीना घर से निकली थी तो वे व्हाइट प्रिंट टी शर्ट और ब्लैक पेरेलल जींस में घर से निकलीं थी। इस लुक को उन्होंने ब्राउन सनग्लासेस के साथ मैच किया था। वीडियो में देखें उनके दो अंदाज़...

Related Video