सार
Adipurus अपनी रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई है। सबसे ज्यादा विवाद घटिया डयलॉग्स को लेकर हो रहा है, जिन्हें लेकर अब कहा जा रहा है कि इनमें बदलाव किया जाएगा। कौन से डायलॉग्स बदले जाएंगे और यह कब कर सिनेमाघरों में रिफ्लेक्ट होंगे, यहां पढ़ें।
एंटरचेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurus) का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म अपनी रिलीज के साथ जबरदस्त विवादों में घिर गई है और आए दिन इससे जुड़ा कोई ना कोई पंगा सामने आ ही जाता है। खबरों की मानें तो सबसे ज्यादा विवाद आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर हो रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अब इसमें बदलाव करने प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि फिल्म के कौन से डायलॉग्स चेंज किए जा रहे हैं और यह बदलाव थिएटर्स में कब दर्शकों के सामने रिफ्लेक्ट होगा।
मनोज मुंतशिर ने किया देवताओं का अपमान
आपको बता दें कि सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि राजनीतिक दलों, एक्टर्स, फिल्म निर्माताओं और आलोचकों ने भी आदिपुरुष के मेकर्स को आड़े हाथ लिया है। लेखक मनोज मुंतशिर को देवताओं के लिए घटिया भाषा का उपयोग करने कर जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। आदिपुरुष की रिलीज के बाद फिल्म देखने वालों ने सोशल मीडिया पर भगवान हनुमान और रावण द्वारा फिल्म में इस्तेमाल की गई घटिया लाइन्स के लिए निर्माताओं की जमकर खिंचाई की। इसके बाद आदिपुरुष के मेकर्स ने एक आधिकारिक बयान जारी किया कि वे दर्शकों की भावनाओं के प्रति प्रतिबद्ध हैं और लाइनों में बदलाव करेंगे।
बदले जाएंगे आदिपुरुष के यह डायलॉग्स
फिल्म आदिपुरुष में सबसे विवादास्पद डायलॉग "कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की" सुनने को मिला, यह डायलॉग हनुमान जी ने कहा था। अन्य डायलॉग जैसे "ये तेरी बुआ का बगीचा है क्या हवा खाने आया?" और "रघुपति राघव राजा राम बोल और अपनी जान बचा ले वरना आज खड़ा है कल लेटा हुआ मिलेगा।" एक और विवादास्पद डायलॉग है- "जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, उनकी लंका लगा देंगे, आप अपने काल के लिए कालीन बिछ रहे हैं।" इन विवादास्पद डायलॉग्स ने दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर दी। बड़े पैमाने पर ट्रोलिंग के बाद, इन्हीं डायलॉग्स में बदलाव किया जाएगा।
इन दिन सिनेमाघरों में सुनने मिलेंगे आदिपुरुष के चेंज डायलॉग्स
3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनोज मुंतशिर ने घोषणा की कि वह लोगों के रिएक्शन से आहत हैं और लाइनों को संशोधित करेंगे। उन्होंने ट्विटर कर लिखा- 'मैं अपने द्वारा लिखे डायलॉग्स को लेकर कई बार दलील दे चुका हूं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। मैंने और मेकर्स ने फैसला किया है कि वो डायलॉग्स जो लोगों को दुख पहुंचा रहे हैं, उनमें बदलाव किया जाएगा। चेंज किए संवादों को इस सप्ताह फिल्म में शामिल कर लिया जाएगा।" बता दें कि आदिपुरुष महाकाव्य रामायण पर आधारित एक पौराणिक फिल्म हैं और इसमें प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, सैफ अली खान और देवदत्त नाग लीड रोल में हैं। फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस 340 करोड़ रुपए की कमाई की है।
ये भी पढ़ें...
कौन है 46 साल की ये हसीना जिसकी वजह से हिल गया इंटरनेट
कौन सा बिजनेस करती है राम चरण की पत्नी उपासना, जिससे कमाती है अरबों
मिलिए 8 सुपर FLOP स्टार KIDS से, जो नहीं पा सके मां-बाप की तरह स्टारडम
ग्लैमर वर्ल्ड की TOP 10 सबसे अमीर हसीनाएं, लिस्ट में No. 1 कौन