ग्रेजुएट होने की खुशी में रवीना टंडन की बेटी राशा ने पैपराजी को बंटी मिठाई, पूरा किया अपना वादा; देखें VIDEO

राशा थडानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी को मिठाई खिलाते हुए नजर आ रही हैं। अब राशा के इस जेस्चर को देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

/ Updated: Jun 05 2023, 10:43 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ग्रेजुएशन किया है। कुछ दिन पहले राशा ने पैपराजी को ग्रेजुएट होने की खुशी में मिठाई खिलाने का वादा किया था। अब राशा ने अपना वादा पूरा कर दिया है। दरअसल राशा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो वहां मौजूद पैपराजी के लिए मिठाई लेकर पहुंची थीं।

अब राशा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैप्स से कहती हैं, 'एक मिनट मैं आप सबके लिए कुछ लेकर आई हूं। मैंने मिठाई खिलाने का वादा किया था न'। उसके बाद वो पैपराजी को काजू कतली खिलाती हैं और खुद भी खाती हैं। अब राशा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फैंस को भी राशा का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'लड़की दिलदार है भाई।', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'रवीना ने राशा की बहुत अच्छी परवरिश की है। वो एक नेक दिल इंसान हैं।'