अल्लू अर्जुन ने किया इग्नोर तो आर अश्विन ने फैंस पर लुटाया प्यार, देखें साउथ के दो सेलेब्रिटी का डिफरेंट एटीट्यूड, Watch video

मुंबई एयरपोर्ट पर  फैन ने एक्टर के साथ सेल्फी की रिक्वेस्ट की लेकिन अल्लू ने इंकार कर दिया । वहीं साउथ के ही क्रिेकेट स्टार आर अश्विन जब एयरपोर्ट पर सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट  मानते हुए, फुल टू स्माइल के साथ सेल्फी दी।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क : अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ) अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की शूटिंग में विजी हैं । इसमें उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना ही नजर आएंगी। पुष्पा ने पूरे भारत में बड़ी सक्सेस हासिल की थी । वहीं इस फ्रेंचाइज़ी की नेक्सट फिल्म को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। अल्लू अर्जुन जहां भी नज़र आते हैं, फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर एक- दो फैन ने एक्टर के साथ सेल्फी की रिक्वेस्ट की लेकिन अल्लू ने इंकार कर दिया । वहीं साउथ के ही क्रिेकेट स्टार आर अश्विन जब एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो उनके साथ फैंस सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट की, इसके बाद क्रिकेट स्टार ने फुल टू स्माइल के साथ सेल्फी दी। देखें साउथ के दो सेलेब्रिटी का अलग-अलग एटीट्यूड...

Related Video