चप्पल-बढ़ी दाढ़ी और ढीले-ढाले कपडों में बॉबी देओल को देख लोग ले रहे मजे, एक बोला- भिखारी लग रहा

बॉबी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉबी का अजीबोगरीब लुक देखकर लोग हैरान है और कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने उनकी बॉडी तो कुछ ने हालत पर भद्दे कमेंट्स किए। 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. काफी समय बाद बॉबी देओल पत्नी तान्या के साथ स्पॉट हुए। कपल ने इस मौके पर फोटोग्राफर्स को भी जमकर पोज दिए। बॉबी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग मजाक तो उड़ा ही रहे है साथ ही भद्दे कमेंट्स भी कर रहे है। वायरल हो रहे वीडियो में बॉबी चप्पल पहन, बढ़ी दाढ़ी और ढीली-ढाली टी-शर्ट में नजर आ रहे है। उनकी हालत को देख एक ने लिखा- भिखारी लग रहा है। एक बोला- इसे देखकर ऐसा लगा जैसे जेल से छूटकर आ रहा हो। एक ने हैरान होते हुए लिखा- मैं तो पहचान ही नहीं पाया। एक अन्य बोला- ये क्या सूजा हुआ बॉबी। एक ने लिखा- एक बोला सर जी नाड़ा तो संभाल लो या फिर यह कोई फैशन है। एक ने पूछा- ये क्या कपड़े पहनकर आए हो।

Related Video