इमरान हाशमी ने फैंस के साथ सेलीब्रेट किया बर्थडे, केक काटते समय हुई परेशानी, Watch video

इमरान हाशमी एक हाथ पेंट की जेब में डाले-डाले केक काट रहे थे, इस वजह से उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई। बाद में इमरान ने यहां मौजूद लोगों को खुशी-खुशी सेल्फी दी।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Emraan Hashmi : बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी आज यानि 24 मार्च को अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं । साल 1979 के दिन जन्मे इमरान अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज मुंबई में उनके निवास के बाहर जमा फैंस और पैपराजी के साथ मर्डर मूवी स्टार ने अपना बर्थडे मनाया । इमरान हाशमी एक हाथ पेंट की जेब में डाले-डाले केक काट रहे थे, इस वजह से उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई। बाद में इमरान ने यहां मौजूद लोगों को खुशी-खुशी सेल्फी दी।

इमरान की इमेज एक रोमांटिक हीरो की रही है। वे सीरियल किसर के नाम से फेमस हैं। इमरान हाशमी की बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। वे जहां भी नज़र आते हैं उनके चारों तरफ फैंस सेल्फी के लिए उमड़ पड़ते हैं। वीडियो में देखें सेल्फी स्टार का जुदा अंदाज़...

Related Video