करीना कपूर को हाथ लगाने जिद्द पर अड़ी यह औरत, VIRAL VIDEO में देखें फिर क्या हुआ

करीना कपूर शनिवार रात पति सैफ अली खान के साथ डिनर डेय पर स्पॉट हुई। जैसे ही वह कार से उतरी एक महिला तुरंत उनके पास पहुंची और बोली मैम हाथ लगाओ। हालांकि, बेबो के बॉडीगार्ड ने उस औरत दूर हटाया। बेबो का वीडियो वायरल हो रहा है।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर और सैफ अली खान बीती रात साथ में डिनर करने पहुंचे। करीना जैसे ही स्पॉट पर कार से उतरी तो एक महिला दौड़ती हुई उनके पास आई और कहने लगी मैम हाथ लगाओ। करीना ने उससे बचने की बहुत कोशिश की। बेबो के बॉडीगार्ड ने उस महिला को धक्का देकर दूर हटाया फिर वह हाथ लगाने की जिद्द पर अड़ी रही। करीना का यह वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- कोई नॉर्मल इंसान भी ऐसे किसी को हाथ नहीं लगाने देगा फिर यह तो सेलिब्रिटी है। एक अन्य ने लिखा- कमेंट करने वाले जरा ये बताएं कोई भिखारी मिलेगा तो हाथ मिलाओगे नही ना, वो अलग बात है कि किसी की मदद करनी पड़े तो कुछ करेंगे, लेकिन कोई भी ऐसा जोखिम नहीं उठाएगा। एक ने लिखा- सिम्पल बात है,अगर आप कोई सेलेब नहीं हो और कोई आपको या आपके फैमिली मेंबर को टच करना चाहे तो आप रोकोगे... यह एक प्रोटेक्टिव इंस्टिंक्ट है और इसे होना चाहिए... कुछ भी गलत नहीं। एक ने करीना का सपोर्ट करते हुए लिखा- उसे दोष देना बंद करो। हम लोग को भी पसंद नहीं होता कोई ऐसा बेतरतीब ढंग से हाथ लगाए।

Related Video