कार्तिक आर्यन का भी हो गया 'कैरेक्टर ढीला', टशन दिखाने के चक्कर में भूल गए रूल्स

कार्तिक आर्यन आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, इस दौरान वे शानदार लुक में नज़र आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान वे अपने जरुरी डॉक्युमेंट अपने सहयोगी के पास ही भूल गए थे।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । भूल भुलैया 2 स्टार कार्तिक आर्यन बहुत तेज़ी से पॉप्युलैरिटी बटोर रहे हैं। वे अपनी अपकमिंग फिल्म शहज़ादा के प्रमशन में जुटे हुए हैं । इस मूवी के गाने- कैरेक्टर ढीला है में एक्टर ने ज़बरदस्त डांस परफॉर्म किया है। वहीं कार्तिक अब जहां भी इस मूवी के प्रमोशन के लिए जा रहे हैं, वहां वे शहज़ादा फिल्म का गाना कैरेक्टर ढीला पर अपनी परफॉरमेंस दे रहे हैं। उनके डांस पर पब्लिक झूम रही है।

कार्तिक आर्यन आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, इस दौरान वे शानदार लुक में नज़र आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान वे अपने जरुरी डॉक्युमेंट अपने सहयोगी के पास ही भूल गए थे। लेकिन जल्द ही उनके कर्मचारी ने सभी फॉर्मेल्टी पूरी की। 

ये भी पढ़ें-

Vinod Mehra Birthday: शादीशुदा होने के बाद भी 16 साल छोटी हीरोइन से लगा बैठे थे दिल, विवादों भरी रही लाइफ

Kiss Day: Aishwarya Rai ने Hrithik Roshan संग किया लिपलॉक तो बहू को ऐसा करता देख भड़की थी बच्चन फैमिली

मिलिए Pushpa Raj की रियल वाइफ से, कभी इस वजह से Allu Arjun को दामाद बनाने राजी नहीं थे उनके ससुर

Related Video