कार्तिक आर्यन दिखे गमगीन, शहज़ादा की असफलता का दिखा असर, फैंस ने कहा - स्माइल तो करो हीरो,

कार्तिक आर्यन अपनी लग्जरी कार से उतरते समय  गमगीन दिखे, उन्होंने मीडिया अटेंशन ही नहीं दिया । वे सीधे घर के अंदर चले गए। उनकी उदासी को फैंस भी बहुत जल्दी ही भांप गए । एक यूजर्स ने उन्हें कॉमेन्ट किया, स्माइल करो कार्तिक ।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kartik Aaryan On Fees For Shehzada : कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा उम्मीदें पर खरी नहीं उतरी है । कार्तिक इसमें को-प्रोड्यूसर भी थे। फिल्म की असफलता का असर उन पर दिखने लगा है। हाल ही में कार्तिक को मुंबई में उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया है। इसमें वो बेहद गमगीन नज़र आ रहे थे । अपनी लग्जरी कार से उतरते समय उन्होंने मीडिया को अटेंशन ही नहीं दिया । वे कार सेउतरकर सीधे घर के अंदर चले गए। उनकी उदासी को फैंस भी बहुत जल्दी ही भांप गए । एक यूजर्स ने उन्हें कॉमेन्ट किया, स्माइल करो कार्तिक । भूल भुलैया 2 एक्टर को किस बात की टेंशन है, इस बात को तो पता नहीं चला है। लेकिन उनकी ये उदासी ज़ाहिर तौर पर शहज़ादा से जुड़ी हो सकती है।

Related Video