नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का म्यूजिकल वीडियो आया सामने, इस तारीख को हो रही ग्रेंड ओपनिंग

मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र ( Nita Mukesh Ambani Cultural Centre ) की 31 मार्च, 2023 को ग्रेंड ओपनिंग होगी । इसके पहले एक म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया है। इसमें श्रेया घोषाल अपनी बेहद मधुर आवाज में तान छेड़ती हुई नज़र आ रही हैं।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र ( Nita Mukesh Ambani Cultural Centre ) की 31 मार्च, 2023 को ग्रेंड ओपनिंग होगी । रिपोर्टस के मुताबिक इसमें ये सेंटर विजुअल आर्ट के लिए भारत का सबसे मॉडर्न, रेपोटेटिड और वर्ल्ड क्लास कल्चरल सेंटर होगा। रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता अंबानी नेइस लैंडमार्क के लिए अपना विजन शेयर किया है । इसका हेड क्वार्टर मुंबई में होगा । नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में Jio वर्ल्ड सेंटर में स्थित है ।

इसकी ओपनिंग के पहले एक म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया है। इसमें श्रेया घोषाल अपनी बेहद मधुर आवाज में तान छेड़ती हुई नज़र आ रही हैं।

Related Video