VIDEO में देखें रिलीविंग टी शर्ट में गदर 2 एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कैसे मचाया गदर

हाल ही में अमीषा पटेल  को पुणे में एक इवेंट में शिरकत करते हुए देखा गया । इस दौरान गदर एक्ट्रेस को डीप क्लीवेज व्ही शेप टी शर्ट पहनी हुई थी। उन्होंने चेक प्रिंट ब्लेजर और जींस के साथ पेयर किया था।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Gadar 2 actress Ameesha Patel created mutiny in a relieving T shirt । अमीषा पटेल 46 वर्ष की हो चुकी हैं । हालांकि आप उन्हें देखकर नहीं सह सकते हैं कि तकरीबन 4 महीने के बाद 47 साल की हो जाएंगी। हाल ही में अमीषा पटेल को पुणे में एक इवेंट में शिरकत करते हुए देखा गया । इस दौरान गदर एक्ट्रेस को डीप क्लीवेज व्ही शेप टी शर्ट पहनी हुई थी। उन्होंने चेक प्रिंट ब्लेजर और जींस के साथ पेयर किया था। इस दौरान उन्होंने बाल खुले रखने का ऑप्शन चुना था ।

अमीषा पटेल ने इस दौरान बहुत स्टाइलिश अंदाज़ में वॉक करते हुए अपने पोज़ दिए। उनका बिंदास अंदाज़ फैंस को बहुत पसंद आया है। देंखे वीडियो...

Related Video