शाहरुख खान की बेटी सुहाना की पतली कमरिया ने खींचा अटेंशन, हॉट लुक में दिखीं द आर्चीज एक्ट्रेस

सुहाना खान  की पतली कमरिया के इंटरनेट पर खूब चर्चे होते हैं। वे जब मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई तो एक्ट्रेस ने शॉर्ट टॉप और पेरेलल पेंट पहना हुआ था। इसमें उनकी पतली कमर सबसे ज्यादा अट्रेक्ट कर रही थी ।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shah Rukh Khan daughter Suhana slim body attracted attentio ।  शाहरुख और गौरी खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) का भले ही बॉलीवुड में डेब्यू नहीं हुआ है। लेकिन वे बी-टाउन की फेवरेट डीवा है। सुहाना अक्सर हॉट अंदाज़ में स्पॉट की जाती हैं। सुहाना फिटनेस क्रीक हैं, वे स्लिम ट्रिम फिगर की मल्लिका हैं। उनके फिगर में कहीं भी फैट दिखाई नहीं देता है। सुहाना की पतली कमरिया के इंटरनेट पर खूब चर्चे होते हैं। वे जब मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई तो एक्ट्रेस ने शॉर्ट टॉप और पेरेलल पेंट पहना हुआ था। इसमें उनकी पतली कमर सबसे ज्यादा अट्रेक्ट कर रही थी ।

Related Video